चोपन थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में की गई कांबिंग:जंगली इलाकों में चला नक्सल ऑपरेशनल कार्यक्रम, नक्सली हमला रोकना है लक्ष्य- थानाध्यक्ष

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

चोपन- सोनभद्र जनपद में नक्सली मूवमेंट पर रोकथाम, दूरस्थ और पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित करने के लिए आज दिनांक 01/12/22 को चोपन थाना अध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने भारी पीएससी बल के साथ नक्सल प्रभावित जंगलों की सघन कांबिंग की गई। इस दौरान चोपन थाना क्षेत्र के अलउर, गुरदह जंगलों व सीमावर्ती इलाकों में सर्च ऑपरेशन किया।

चोपन थाना अध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत द्वारा चोपन थाना के अलउर, गुरदह दूरस्थ तथा जंगली इलाकों में नक्सल ऑपरेशनल कार्यक्रम के तहत पुलिस एवं पीएसी बल के साथ सघन कांबिंग की गई। काम्बिंग के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें किसी तरह की संदिग्ध वस्तु या संदिग्ध गतिविधि दिखने या नक्सली संचरण के विषय में जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु बताया गया। उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनका हरसम्भव निराकरण कराए जाने का भरोसा दिलाया गया तथा स्थानी ग्रामीणों को भयमुक्त होकर किसी भी नक्सली संगठन के बहकावे में न आते हुए पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *