डिलेवरी ब्वॉय का पार्सल सहित नकदी व मोबाइल लूटने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए सात शातिरों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
विश्वजीत राय

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सेखुई बाजार के समीप नहर पटरी पर डिलेवरी ब्वॉय का पार्सल सहित नकदी व मोबाइल लूटने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए सात शातिरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की बाइक, लूट की सामग्री और 10 किलो गांजा बरामद हुुुआ है।

21 नवंबर रात को फिल्ड से वापस लौट रहे डिलेवरी ब्वॉय बिहार निवासी धीरज मिश्र सेखुई बाजार के नहर से पटरी पर लघुशंका कर रहे थे। इसी बीच बुलेट व पल्सर सवार बदमाशों ने नकद सामान सहित मोबाइल लूट लिया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस छानबीन में जुट गई। एसएचओ अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि सुबह छह बजे सेखुई बाजार नहर चौराहा से दो सौ मीटर उत्तर कुछ बदमाश सक्रिय हैं। पुलिस टीम मौके पर जब पहुंची तो सात संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया।

पकड़े गए युवकों की पहचान मेराज, वकारुल्लाह, मोजाहिद, असमुद्दीन निवासी पिपरा बाजार, दिलशाद निवासी फेरु छपरा आजाद नगर, थाना नेबुआ नौरंगिया, धनंजय उर्फ लकी निवासी मिर्जापुर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर, खलीकुज्जमा उर्फ अफरीदी निवासी विशुनपुरा बुजुर्गटोला नोनिया पट्टी थाना जटहां बाजार के रूप में हुई। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि सेखुई बाजार से चोरी, पडरौना कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी कोतवाली में हुई चेन लूट, रविन्द्र नगर धूस सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में चोरी करने के मामले में वह शामिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *