दयालु ने मजदूरों की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
ओबरा -ओबरा नगर पंचायत के द्वारा 40 साल पुरानी फैक्ट्री जो पाइप और ईटा बनाती है जो मिल्लत नगर में स्थापित है वहां पर बैरियर भारी वाहनों के प्रवेश हेतु नगर पंचायत के द्वारा लगा दिया गया है जिसके कारण 40 मजदूर बेरोजगार हो गए फैक्ट्री में कोई सामान जा नहीं पा रहा है और 40 मजदूरों ने मुझे पत्र देकर बताया है कि हमारा परिवार खाए बिना भी रह जा रहा है और ओबरा नगर पंचायत से गुहार लगाया है कि आप की लड़ाई फैक्ट्री से है लेकिन हम लोगों से तो नहीं है 40 मजदूर बेरोजगार हो गए इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा नगर पंचायत को अपना दरियादिली दिखाते हुए नगर पंचायत ओबरा के 40 मजदूरों को अपने यहां रोजगार की व्यवस्था करना चाहिए अगर आप 40 मजदूरों को रोजगार की व्यवस्था नहीं कर सकते हैं तो 40 मजदूरों को बेरोजगार करने का हक आपको किसने दिया जब कॉलोनी वासियों को बैरियर लगाने से खुद आपत्ति है वहां के रहने वाले लोगों को फैक्ट्री से किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत भी नहीं है तो नगर पंचायत को किस तरह की दिक्कत हो गई नगर पंचायत की रोड अगर खराब बनी और अच्छी बनी है तो इससे मजदूरों का कोई लेना देना नहीं है और अगर फैक्ट्री को नुकसान कराने के लिए हम मजदूरों के साथ इतना बड़ा अत्याचार क्यों नगर पंचायत को जो करना है वह करें उसका अपना विषय है लेकिन हम मजदूरों को रोजगार दे ऐसा लिखकर 40 मजदूरों ने हमें दिया है हम नगर पंचायत से अनुरोध करते हैं कि कृपया 40 मजदूरों पर अपनी दया दिखाते हुए इन्हें नगर पंचायत में रखने का कष्ट करें या वहां से बैरियर हटा दे जिससे सरकार की छवि खराब ना हो क्योंकि सरकार चाहती है कि लोगों को रोजगार दिया जाए फैक्ट्रियां लगे और यह फैक्ट्री 40 साल पुरानी है कोई नई फैक्ट्री नहीं है कृपया अगर कोई बीमार हो जाए तो एंबुलेंस भी नहीं आ सकती इसका जिम्मेदार कौन होगा अगर कोई व्यक्ति एंबुलेंस के अभाव में मरता है तो इसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत ले और उसे मुआवजा भी दे कॉलोनी में आग लग जाए तो कौन जिम्मेदार होगा यह एक अपने आप में बहुत बड़ा प्रश्न है और सरकार की छवि धूमिल करने जैसा है सरकार आम आदमी के लिए है सरकार रोजगार के आयाम को बढ़ाना चाहती है और आपके द्वारा सरकार को बेरोजगार किया गया है यह पहला पत्र आपको इसलिए दिया जा रहा है इस आशा और विश्वास के साथ कि आप इस पर अपना न्याय देंगे क्योंकि आप सभी के लिए बराबर हैं और आप सभी कॉलोनी वासियों के पत्रों का भी ध्यान रखें कि उन्हें भी दिक्कत है बैरियर से जब कॉलोनी वालों को भी बैरियर से दिक्कत है फैक्ट्री वालों को भी दिक्कत है मजदूरों को भी दिक्कत है तो बैरियर क्यों बैरियर को तत्काल हटाया जाना जनहित में होगा तत्काल हटाकर अपने दरियादिली का परिचय दें अन्यथा की स्थिति में मजदूर कभी भी धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी ओबरा नगर पंचायत प्रशासन की होगी मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष श्री महेश अग्रहरी, युवा मंच जिला महासचिव श्री दिनेश केसरी, सामाजिक कार्यकर्ता जनाब इमरान खान, युवा मंच जिला उपाध्यक्ष श्री राजकुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच जनाब शरीफ खान, सेक्टर अध्यक्ष श्री विकास कुमार गौड़ ,सक्रिय सदस्य श्री चंद्रशेखर माली, श्री पारसनाथ चौधरी, मजदूरों में श्री समीर श्री सोनू यादव श्री रामचंद्र श्री मुकेश सिंह श्री राहुल मिश्रा जनाब इरफान खान जनाब गुलशन श्री हंसराज आदि 40 मजदूर उपस्थित रहे।