सफल समाचार अजीत सिंह
मुख्यमंत्री अभ्युद्य कोचिंग योजना में प्रवेश लेने वाले जनपद के दूर-दराज क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क हास्टल की व्यवस्था करायी जायेगी उपलब्ध-जिलाधिकारी
मुख्यमंत्री अभ्युद्य कोचिंग योजना में छात्र-छात्राओं को बेहतर कम्पटीशन की तैयारी हेतु जनपद के अधिकारियों द्वारा दी जायेगी शिक्षा- जिलाधिकारी
यू0पी0एस0सी0/यू0पी0पी0सी0एस0 मेन्स क्वालीफाइ छात्र/छात्रा मुख्यमंत्री अभ्युद्य कोचिंग योजना में कोर्स कोआॅर्डिनेटर पद हेतु करे आवेदन-जिलाधिकारी
————————
मुख्यमंत्री अभ्युद्य निःशुल्क कोचिंग योजना के अन्तर्गत जनपद मे आई0ए0 एस0 पी0सी0एस0 व अन्य कम्पटीशन की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट के जन सुनवाई कक्ष में बैठक की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकरियों को सम्बोधित करते हुुए कहा कि जनपद सोनभद्र मे आई0ए0 एस0 पी0सी0एस0 व अन्य कम्पटीशन की तैयारी कर रहें छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री अभ्युद्य निःशुल्क कोचिंग योजना के अन्तर्गत बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जाये जिससे जनपद के मेधावी छात्र-छात्रायें आई0ए0 एस0 पी0सीएस0 व अन्य कम्पटीशन में सफल होकर जनपद का नाम रोशन करें, उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युद्य कोचिंग योजना में प्रवेश हेतु जनपद के मेधावी छात्र-छात्रायें दिनांक 18 दिसम्बर,2022 तक जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में आफलाइन अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते है उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युद्य कोचिंग योजना में प्रवेश लेने वाले दूर-दराज के छात्र-छात्राओं को रहने हेतु निःशुल्क हास्टल की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी जिससे कि उन्हें आने-जाने की समस्या से निजात मिल सकेगी मुख्यमंत्री अभ्युद्य कोचिंग योजना में छात्र-छात्राओं को बेहतर कम्पटीशन की तैयारी हेतु जनपद के अधिकारियों द्वारा भी शिक्षा दी जायेगी और उन्हें कम्पटीशन की तैयारी हेतु लाइबेे्ररी स्लैबस, नोट बुक आदि व्यवस्थायें भी बेहतर तरीके से उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने कहा कि यू0पी0एस0सी0/यू0पी0पी0सी0एस0 मेन्स क्वालीफाइ छात्र-छात्रा को मुख्यमंत्री अभ्युद्य कोचिंग योजना में कोर्स कोआॅर्डिनेटर के रूप में नियुक्ति दी जायेगी इसके लिए पात्र व्यक्ति अपना आवेदन पत्र जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में 18 दिसम्बर तक जमा कर सकते है इस दौरान उन्होने बैठक में उपस्थित डिग्री कोलेज के प्रचार्य से कहा कि वह अपने डिग्री कालेज में अध्यनरत छात्र-छात्रायें जो कि आई0ए0एस0 पी0सी0एस0 व अन्य कम्पटीशन की तैयारी हेतु इच्छुक हो उन्हें मुख्यमंत्री अभ्युद्य कोचिंग योजना के सम्बन्ध में जानकारी दे और उन्हें प्रवेश लेने हेतु प्रेरित करें। बैठक े में उपस्थित उप जिलाधिकारी सदर श्री रमेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री रमाशंकर यादव, उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट (ओ0सी0) श्री प्रमोद तिवारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री अनिल कुमार गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, ओम प्रकार त्रिपाठी किशोर न्याय बोर्ड, सहित सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।
————