सफल समाचार अजीत सिंह
जिला उद्यान अधिकारी सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि वित्तीय वर्ष-2022-23 हेतु में ‘‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्न्यन योजना (पीएम एफएमई)‘‘ योजनान्तर्गत कृषि अधारित सूक्ष्म उद्योगों जैसे- डेयरी, आटा मिल, चावल मिल, गन्ना मिल, तेल कोल्हू, कुकरी बे्रकर्स, खाद्य प्रसंस्करण, मिर्च आधारित उद्योग आदि इकाई का विस्तार तथा नई इकाई के स्थापना पर 10 प्रतिशत कृषक अंश, 55 प्रतिशत बैंक ऋण तथा 35 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था है। प्रौद्योगिक उन्नयन, नये उत्पाद विकास, गुणवत्ता आश्वासन, खाद्य सुरक्षा प्रबंन्धन कार्यक्रम में कुल भौतिक लक्ष्य 144 हेक्टेयर है। योजना का लाभ लेने हेतु वेबसाइड www./pmfme.mofpi.gov.in पर पंजीकरण किया जा सकता है।