सफल समाचार अजीत सिंह
अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष अभियान 04 दिसम्बर, 2022 को-अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)
————————————
विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बैठक की गयी, बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो व्यक्ति 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेंगें अथवा उससे अधिक आयु के लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वे व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु फार्म-6 में आवेदन कर सकते हैं, फार्म-6 में आवेदन करते समय मतदाता को अपना अद्यतन रंगीन पासपोर्ट साईज की फोटो भी लगाना अनिवार्य होगा, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु 04 दिसम्बर, 2022 को अपने निर्धारित मतदान केन्द्र पर जाकर कोई भी व्यक्ति जाकर अपना नाम मतदाता सूची में फार्म-6 भरकर दर्ज करा सकता है, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 18 वर्ष के आयु पूर्ण करने वाले मतदातााओं के सम्बन्ध में फार्म-6 के साथ उम्र का साक्ष्य भी संलग्न करना अनिवार्य होगा, इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल मतदाता सूची में नये मतदाता व छुटे हुए मतदाता के नाम दर्ज कराने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें, इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल के प्रतिनिधि सभी बूथों पर अपने बूथ लेबल एजेन्ट के माध्यम से भी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में सहयोग प्रदान करें। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर श्री रमेश कुमार, उप जिलाधिकारी ओबरा श्री राजेश कुमार सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह पटेल, जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, श्री नन्दलाल आर्य भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी (माक्र्सवादी), श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता जिला महामंत्री भाजपा, श्री अशोक कनौजिया़ सदस्य जिला कमेटी भाकपा, श्री राजीव कुमार त्रिपाठी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, श्री बी0 सागर बसपा, श्री अनिल यादव प्रधान समाजवादी पार्टी अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।