विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विद्युत कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

संघर्ष समिति के समस्त घटक संगठनों ने की लखनऊ में बैठक, जिसमे कई प्रभावी निर्णय लिए गए

ऊर्जा शीर्ष प्रबंधन के अड़ियल रवैए से विद्युत आपूर्ति पर संकट*

विद्युत कर्मियों को न्याय न मिलने पर होगी हड़ताल

प्रदेश सरकार से निर्णायक हस्तक्षेप की अपील

दिनाक 02 दिसम्बर को संघर्ष समिति की लखनऊ में आहूत बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्य बहिष्कार आन्दोलन को तीव्र करने हेतु सभी कर्मचारी,जूनियर इंजीनियर और अभियन्ता 02 दिसम्बर सायं 05 बजे से विभागीय सीयूजी नम्बर बन्द कर देंगे तथा ऑनलाइन समस्त कार्य यथा झटपट पोर्टल, पीटी डब्ल्यू, निवेश मित्र,आईजीआरएस,1912 आदि कार्य तत्काल प्रभाव से बन्द कर दिये जायेंगे।ऊर्जा शीर्ष प्रबंधन के हिटलरशाही रवैये से परेशान अनपरा तापीय परियोजना के सभी विद्युतकर्मी अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी कार्यबहिष्कार कार्यालयों के बाहर तथा परियोजना गेट पर एकत्रित होकर भारी संख्या में शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यबहिष्कार किया।ऊर्जा प्रबंधन के विभिन्न स्तरों के अधिकारियों एवम ऊर्जा मंत्री जी साथ हुई वार्ता बेनतीजा रहने के बाद आंदोलनरत बिजलीकर्मियों ने आज चौथे दिन लगातार अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार कार्यक्रम जारी रखा है।अनपरा तापीय परियोजना के समस्त विद्युत कर्मियों ने सुबह 10बजे से 1 बजे तथा शाम 3 बजे 5बजे तक परियोजना गेट पर एकत्रित होकर नारेबाजी की और एकजुटता का संकल्प लिया। वक्ताओं ने चेताया कि अगर प्रबंधन अपनी उत्पीड़नात्मक रवैये में बदलाव नहीं आता है और ऊर्जाकर्मियों की 15 सूत्रीय लंबित मांगों का उचित निराकरण नहीं होता है तो सभी बिजली कर्मी किसी भी समय हड़ताल पर चले जायेंगे।विरोध सभा की अध्यक्षता कर रहे इंजीनियर अदालत वर्मा ने समस्त विद्युत कर्मियों से अपील की अपने न्यायोचित एवं जायज मांगों के प्रति प्रबंधन का ध्यानाकर्षण करने हेतु सभी साथी संघर्ष समिति कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से जारी आंदोलन के खिलाफ अगर किसी भी प्रकार की उत्पीड़न या दमनात्मक कार्यवाही की जाती है तो तत्काल प्रभाव से सभी बिजलीकर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन की होगी।इंजीनियर सचिनराज ने कहा कि निजीकरण होने से गरीब मजदूर ,किसानों के लिए बिजली और महंगी हो जाएगी और आम जनमानस का जीवन प्रभावित होगा। इस आंदोलन के दौरान किसी भी पदाधिकारी अथवा सदस्य को प्रदेश में कही से गिरफ्तारी की सूचना मिलती है तो अनपरा सहित पूरे प्रदेश के बिजलीकर्मी सामूहिक जेल भरो आंदोलन शुरू कर देंगे।अनपरा तापीय परियोजना पर आज हुई कार्यबहिष्कार सभा में संयुक्त संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारी गण संयोजक रोहित राय, इं रविकांत, सह-संयोजक सत्यम यादव, सचिन राज, अनूप वर्मा, अभिषेक बरनवाल, अभिषेक सिंह, शारदा प्रसाद, विशम्भर सिंह, रामकिशुन, श्रीकांत, विवेक सिंह, श्याम बिहारी सिंह, राजीव यादव, शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र खरवार, विवेक सिंह, विशाल जायसवाल, कालिका प्रसाद, राजकुमार सिंह, सुमन झा, अंगद तिवारी, देवेंद्र कुमार, पंकज कुमार, रविन्द्र जायसवाल, समेत इं उमेश पांडेय, शैलेश यादव, शरद सिंह, उमेश मिश्रा, अभिषेक त्रिपाठी , इंजीनियर श्वेता गुप्ता भारती कुमारी, सुसुम कला, ससिता कुमारी समेत भारी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *