वक्त की मांग है अलग पूर्वांचल राज्य – पवन कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत कुमार

सोनभद्र 4 फरवरी 2022 पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा की एक बैठक भूमि विकास बैंक प्रांगण, निराला नगर, रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में संपन्न हुई जिसमें पृथक पूर्वांचल राज्य की चर्चा की गई तथा प्रदर्शन कर मांग की गई ! जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश चौबे को कर्तव्य बोध सम्मान एवं जागो पूर्वांचल पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव एड पवन कुमार सिंह ने कहा कि पूर्वांचल जैसे छोटे राज्यों की मांग आजादी से पहले होती रही है पूर्वांचल राज्य वक्त की जरूरत है क्योंकि यूपी आबादी के लिहाज से सबसे बड़े चार देशों के बाद यूपी का नंबर आता है। ये चार देश हैं चीन, भारत, अमेरिका और इंडोनेशिया। इसके बाद पांचवां नंबर यूपी का आता है। ब्राजील की आबादी यूपी के लगभग बराबर है जो पांचवें नंबर पर है। छोटे राज्यों की आमदनी ज्यादा है राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री नेहरू के समय से पूर्वांचल की मांग उठती रही है। उस समय विश्वनाथ सिंह गहमरी ने नेहरू के सामने मुद्दा उठाया था। उस समय पूर्वांचल की खराब आर्थिक हालत की बात सुनकर नेहरू जी की आंखें भी भर आई थीं। आजादी के बाद कुछ उद्योग खुले लेकिन अब फिर वे बंद हो गए। विकास की बातें हुईं लेकिन पूर्वांचल पिछड़ता ही गया। अब तो सीएम भी पूर्वांचल के हैं और पीएम भी यहीं से सांसद हैं। उम्मीद है कि वह यहां का दर्द समझेंगे और अलग राज्य के लिए प्रयास करेंगे। अलग पूर्वांचल बनाए बिना विकास नहीं हो सकता।आर्थिक दृष्टि से पूर्वी यूपी लगातार पिछड़ेपन के शिकार रहा है। इसलिए पूर्वांचल राज्य अलग हो।बैठक का संचालन फूल सिंह एडवोकेट प्रदेश संगठन सचिव ने किया।इस अवसर पर शिव प्रकाश चौबे,काकू सिंह, लक्ष्मीकांतशुक्ला, मिथिलेश कुमार सिंह,कुलदीप सिंह, दीपनारायण पटेल,संतोष चतुर्वेदी, प्रदीप चौहान, आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *