सफल समाचार अजीत सिंह
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री गिरिजा शंकर सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि संशोधित छात्रवृत्ति समय सारिणी शासनादेशानुसार वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2022-23 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा-11 व 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं सहित) कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमोें का मास्टर डाटाबेस तैयार करने के लिए विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेंसी एवं अन्य को सत्यापन करने के लिए संशोधित समय सारिणी निर्गत की गयी है। उन्होंने बताया कि छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन किये जाने की तिथि 01 से 10 दिसम्बर, 2022 तक, आनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किये जाने की तिथि 02 से 14 दिसम्बर तक, छात्र/छात्रा द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाईन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाईन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 02 से 19 दिसम्बर तक तथा जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा संदेहास्पद एवं अवशेष शुद्ध डाटा के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाना एवं पात्र छात्रों की छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति स्वीकृत करना तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजीटल सिग्नेचर से डाटा लाॅक किये जाने की तिथि 07 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक निर्धारित की गयी है।