सफल समाचार गणेश कुमार
ओबरा-दिनांक 6-12-2022 दिन मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ओबरा नगर इकाई द्वारा नगर मंत्री शीखर सोनी जी के नेतृत्व में समरसता दिवस के अवसर पर बी°एम°एस° कार्यालय में संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें की कार्यक्रम प्रवासी के रूप मे विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सोनभद्र सौरभ चतुर्वेदी जी रहे।सौरभ चतुर्वेदी जी ने बताया कि बाबासाहेब को भारतीय संविधान का आधार स्तंभ माना जाता है उन्होंने समाज में व्याप्क, छुआछूत, दलितों, महिलाओं और मजदूरों से भेदभाव जैसी कुरीति की खिलाफ आवाज बुलंद की और इस लड़ाई को धार दी उनका मानना था कि मानव प्रजाति का लक्ष्य अपनी सोच में सतत सुधार लाना है।इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ सिंह पंकज ने बताया कि भीमराव विदेश जाकर अर्थशास्त्र डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने वाले पहले भारतीय थे जब 1926 में भारत आए तब उन्हें मुंबई की विधानसभा का सदस्य चुना गया वह आजाद देश के पहले कानून मंत्री बने साल 1990 में उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था 6 दिसंबर 1956 को डायबिटीज से पीड़ित होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक(SFD) अनमोल सेठ जी ने किया।संगोष्ठी के बाद ओबरा नगर में स्थित खरेटिया बस्ती में जाकर वहां के निवासियों में बाबा साहब की प्रतिमा भेंट की गई।इस दौरान ओबरा तहसील संयोजक अनिकेत सिंह, मनीष अग्रवाल,बृजेश दास, अंशु सिंह, कृष्णा पासवान, कार्तिकेय केशरी, रक्षित राज, विक्की जैसवाल, आकीब खान, सत्यम जैसवाल, अंकित चौहान, सन्नी, पियूष आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।