चोपन पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान:स्कूल में जाकर दी गई महिला से जुड़ी जानकारी, हेल्पलाइन नंबर 112 व साइबर क्राइम के बारे में कराया गया अवगत

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

चोपन -दिनांक 07/12/2022 को चोपन थाना क्षेत्र के पटवध (नारायणडीह) के कैंपोजिट विद्यालय में बच्चों को आत्मसुरक्षा के लिए जागरूक किया।सुरक्षा संबंध में टोल फ्री नंबर 112 व साइबर क्राइम एवं सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने अवगत कराया कि कुछ महिलाएं बाहर ही नहीं बल्कि घरों में भी यौन शोषण और हिंसा का शिकार बनती हैं, मगर खामोश रहती हैं।महिला सुरक्षा, महिलाओं के सम्मान, महिला स्वालंबन एवं वर्तमान परिवेश में महिलाओं के विरुद्ध बढ़ रहे अपराध की रोकथाम के लिए निशुल्क टोल नंबर 112,1090 सेवा को ऐसा बनाया गया कि प्रदेश के किसी भी कोने से कोई भी पीड़ित महिला, उस महिला की रिश्तेदार या दोस्त अपनी शिकायत 1090 नंबर पर नि:शुल्क दर्ज करवा सकते हैं।उनकी प्रथम सूचना रिपोर्ट महिला पुलिस कर्मी द्वारा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाती है वर्तमान समय में साइबर अपराध बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है अपराधियों ने नए नए तरीके अपनाकर ज्यादा तर महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं।जैसे मोबाइल फोन पर काल कर बैंककर्मी बन कर ओटीपी मांगते हैं नहीं तो लायटरी के नाम पर ठगी का काम करते जिससे कि महिलाओं को सावधानी बरतें की जरूरत है क्योंकि बैंक से किसी भी ग्राहकों को फोन नहीं किया जाता है।सबसे अहम बात ये है कि वूमेन पॉवर लाइन 1090 पर शिकायत करने वाली महिलाओं की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाने का प्रावधान है इस पर शिकायत करने वाली पीड़िता को किसी भी हालत में पुलिस थाने या किसी ऑफिस में नहीं बुलाया जाता।वूमेन पॉवर लाइन 1090 पर जब कोई पीड़िता कॉल करती है, तो उसकी सुनवाई महिला पुलिस अधिकारी या कर्मचारी ही दर्ज करती हैं।कोई भी पीड़ित महिला, उसकी महिला रिश्तेदार या सहेली सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश मिलने, साइबर स्टॉकिंग, साइबर बुलिंग, मोबाइल पर अश्लील कॉल या मैसेज आने या फिर घर और बाहर कहीं भी छेड़खानी, हिंसा एवं यौन उत्पीड़न होने पर 1090 पर निशुल्क शिकायत दर्ज करवा सकती है। वूमेन पॉवर लाइन कॉल सेंटर में शिकायत करने वाली पीड़िता या महिला की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *