सफल समाचार अजीत सिंह
ओबरा -अपर पुलिस अधीक्षक ने ओबरा थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। थाने पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शनिवार को अपर पुलिस कालू सिंह (मुख्यालय) जैसे ही वार्षिक निरीक्षण करने ओबरा थाने पहुंचे तो केदारनाथ मौर्य निरीक्षक (अपराध)के नेतृत्व में पुलिस टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ने वृक्षारोपण किया।उन्होंने थाने परिसर में बने पुलिस मेस, मालखाने, कंप्यूटर कक्ष, लेखाकार कक्ष व अभिलेखों का
बारीकी से निरीक्षण किया और अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने ओबरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले नगर निकाय चुनाव में सुरक्षा संबंधी तैयारियों को लेकर जानकारी प्राप्त की।साथ ही अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने, थाने पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित/शिकायतकर्ता की शिकायतों को विनम्रता पूर्वक सूनने व उनके प्रार्थना-पत्रों को रजिस्टर में क्रमबद्ध तरीके से अंकित कर उसकी शत-प्रतिशत सुनवाई करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई करने, मिशन शक्ति कक्ष/महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मी को आने वाली फरियादियों की समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उनका निस्तारण कराने, बैंकों व वित्तिय संस्थानों की सुरक्षा के साथ ही एंटी रोमियों टीम को क्षेत्र में जाकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर ओबरा थाना अध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा, चौकी इंचार्ज अमित त्रिपाठी व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।