राज्यमंत्री,डीएम व मुख्य विकास अधिकारी ने भूमि पूजन कर मुख्यमंत्री आवास योजना का किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफ़ल समाचार अजीत सिंह

मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत समाज के गरीब,असहाय लोगों को प्रदेश सरकार उपलब्ध करा रही है पक्की छत- राज्यमंत्री

सोनभद्र। चोपन ब्लाक के ग्राम बिल्ली- मारकुण्डी में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संजीव गौंड़, सत्पनीक ब्लाक प्रमुख चोपन लीला देवी, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने मुख्यमंत्री आवास योजना हेतु भूमि पूजन कर आवास योजना का शुभारंभ किया।इस दौरान राज्यमंत्री, जिलाधिकारी व ब्लाक प्रमुख, मुख्य विकास अधिकारी ने फावड़े से नींव खोदकर आवास बनाने के कार्य का शुभारंभ किया, इस दौरान राज्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार समाज के वंचित, गरीब व असहाय लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्की छत उपलब्ध करा रही है।इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को संयुक्त रूप से 40 आवास की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु भूमि पूजन का कार्य किया गया, इससे समाज के गरीब, वंचित परिवारों के जीवन स्तर में सुधार आयेगा और वह प्रगति के पथ पर अग्रसर होंगें, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को दो-दो गाय भी उपलब्ध करायी जाये। आवास में रहने के दौरान इन लोगों द्वारा गौ सेवा का पुनीत कार्य भी किया जाये, इस दौरान उन्होंने कहा कि आवास योजना के अन्तर्गत आवासों के निर्माण का कार्य निर्धारित समय में पूर्ण किया जाये, जिससे कि आवास योजना के लाभार्थी शीघ्र ही अपने मकान में निवास करने की सुविधा प्राप्त कर सके।इस दौरान मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृति प्रमाण-पत्र भी राज्यमंत्री, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी व ब्लाक प्रमुख चोपन द्वारा वितरित किया गया।इस मौके पर परियोजना निदेशक आर0 एस0 मौर्या, खण्ड विकास अधिकारी चोपन मनीष मिश्रा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, तहसीलदार ओबरा, अधिशसी अधिकारी नगर पंचायत ओबरा सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *