सफल समाचार
मयंक तिवारी
दिनांक 06-12-22 को वादी मो0 अनवार पुत्र मो0 नासिर निवासी वार्ड न0-04 उमरुखुर्द खटीमा थाना खटीमा द्वारा थाना स्थानीय पर एक किता तहरीर बाबत दिनाँक -02-121-22 की रात्रि मे त्रिभुवन सिंह बिष्ट उर्फ मिंकू पुत्र मोहन सिंह निवासी पंचशील कालौनी अमाऊ खटीमा द्वारा वादी के साथ मारपीट गाली गलौज कर धारदार हथियार से वार कर घायल करना तथा जान से मारने की धमकी देने सम्बन्ध मे दाखिल की गई थी जिस सम्बन्ध मे FIR NO-339/22 धारा 323/324/504/506. IPC बनाम त्रिभुवन सिह विष्ट उर्फ मिंकू उपरोक्त पंजीकृत किया गया जिसमे बाद विवेचना धारा 307IPC ब 4/25 A.ACT की बढोत्तरी की गई तथा अभि0 को घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ आज दिनाँक 14-12-22 गिर0 किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण को आज समय से माननीय न्यायालय प्रेषित किया जा रहा हैं।
🔹एफआईआर नं.– FIR NO- 339/22 धारा 323/324/504/506. IPC व बढोत्तरी धारा 307IPC व 4/25 A.ACT
🔹नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
त्रिभुवन सिंह बिष्ट उर्फ मिंकू पुत्र मोहन सिह निवासी पंचशील कालौनी अमाऊ खटीमा उम्र 29 वर्ष
🔹बरामद माल– एक अदद चाकू बरामद