सफल समाचार अजीत सिंह
जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने जिले में पर्यटन के विकास के दृष्टिगत इंको टूरिज्म को विकसित करने के मकसद से टोलप्लाजा के पास स्थित आई0टी0आई0 कालेज के पीछे के स्थल, सर्किट हाउस व प्राथमिक विद्यालय के पास खाली पड़े जमीन टेन्टेज इमोरेडेशन व आवासीय टेन्टेज की व्यवस्था को विकसित करने के लिए स्थलों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इन स्थलों पर आवागमन हेतु रास्ते व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी सदर श्री रमेश कुमार व पर्यटन अधिकारी बृजेश कुमार से जानकारी प्राप्त की और इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र में आने वाले पर्यटकों के रूकने के लिए टेन्टेज आवासीय की व्यवस्था के दृष्टिगत निम्न स्थलों-आई0टी0आई0 कालेज लोढ़ी के बगल में खाली पड़े स्थल, सर्किट हाउस व प्राथमिक विद्यालय के बीच खाली पड़े स्थान, धंधरौल बाॅध स्थित मऊकला में खाली पड़े जमीन का प्रस्ताव बनाने के साथ ही कार्ययोजना भी तैयार कर शासन को भेजी जाये। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने पंचमुखी हनुमान मंदिर के बगल जिला न्यायालय हेतु आवंटित स्थल का भी निरीक्षण किया।
और उसके सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी सदर से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, इस दौरान जिलाधिकारी ने पंचमुखी हनुमान जी मंदिर के पास स्थित पहाड़ी में जो पुरानी कलाकृतियां बनी है, को देखा और उसके सम्बन्ध में पर्यटन अधिकारी से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की, तो पर्यटन अधिकारी द्वारा बताया गया कि ये कलाकृतियां काफी पुरानी है, जिसके सम्बन्ध में वैज्ञानिकों द्वारा भी निरीक्षण किया गया था। इसी प्रकार से कलेक्ट्रेट के सामने स्थित पहाड़ी पर पार्क, खेलने की सुविधा के साथ ही बैठने हेतु बेंच आदि की व्यवस्था करने के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उक्त कार्य हेतु पी0ओ0 डूडा को शीघ्र ही कार्ययोजना का प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न स्थलों के निरीक्षण के दौरान पर्यटन विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए पर्यटन के रूप में विकसित करते हुए पर्यटको को आकर्षित करने के साथ ही जिले के वन, पहाड़ तथा सांस्कृतिक एवं पुरातात्विक महत्व के स्थलों का विकास कराने के निर्देश पर्यटन अधिकारी को दियें। इस मौके पर अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, टूरिज्म एडवेन्चर श्री नीरज सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।