जिलाधिकारी सभागार में “मेगा क्रेडिट कैम्प” का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

स्तरीय बैंकर्स समिति लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक20.12.2022 को प्रातः 10.00 बजे से जिलाधिकारी सभागार, सोनभद्र में “मेगा क्रेडिट कैम्प” का आयोजन माननीय सदर विधायक श्री भूपेश चौबे की अध्यक्षता एवं अपरजिलाधिकारी सहदेव मिश्रा,विजय सिंह इण्डियन बैंक, मण्डलीय कार्यालय के मण्डल प्रमुख श्री कमलेश कुमार सिंह एवं व अग्रणी जिला प्रबन्धक, सोनभद्र श्री अरूण कुमार पाण्डेय के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ है।उक्त कार्यक्रम में जनपद स्थित समस्त बैंकों द्वारा कृषि ऋण, रिटेल ऋण,एमएसएमई/मुद्रा योजना/सरकार प्रायोजित योजनान्तर्गत कुल 2048 लाभार्थियों को रू0 10105.50 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र वितरण किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान विशेष स्टाल लगाकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से लाभार्थियों को आच्छादित किया गया। कार्यक्रम में डिजिटल बैंकिंग का उपयोग एवं सावधानियां, बैंक से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं, आरसेटी के प्रचार-प्रसार हेतु प्रदर्शनी/स्टाल लगाया गया एवं बैंकों के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी।माननीय विधायक रावर्ट्सगंज श्री भूपेश चौबे जी द्वारा सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला गया एवं बैंक द्वारा किये गये कार्यों की प्रसंशा की गयी।योजनाओं के अन्तर्गत बैंकों से प्राप्त ऋणों का उपयोग सम्बन्धित कार्य के लिए करने एवं उसकी समय से वापसी के बारे में बताया गया। समूहों को सीसीएल जारी करने में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इण्डियन बैंक को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकर्स सोनभद्र जनपद में उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर रहे हैं एवं कहा कि बैंक सरकारी योजना की पत्रावलियों को समय से निस्तारित करें एवं सम्बन्धित विभाग को भी निर्देशित किया कि बैंकों से सम्पर्क पत्रावलियों का निस्तारण करायें क्योंकि
शाखा प्रबन्धकों के पास समय बहुत कम होता है।इस अवसर पर इण्डियन बैंक मण्डलीय कार्यालय, मीरजापुर के मण्डल प्रमुख श्री कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछड़े क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा बढ़ाने हेतु बैंक लगातार प्रयास कर रहे हैं ताकि इन क्षेत्रों के विकास पर अच्छी तरह से ध्यान दिया जा सके। उन्होंने प्रतिभागी बैंकों से खाता खोलने, डिजीटाइजेशन पर विशेष जोर देने एवं ऋण प्रदान करने की अपील की एवं बैंकर्स से आह्वान किया कि ऋण स्वीकृति के साथ वितरण भी किया जाय।कार्यक्रम में एनआरएलएम के उपायुक्त ए०के० जौहरी, परियोजना अधिकारी, उप कृषि निदेशक, सोनभद्र,परियोजना अधिकारी, डूडा, श्री रमेश उपाध्याय, उपायुक्त, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, सोनभद्र श्री राजधारी गौतम एवं जनपद स्थित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक / शाखा प्रबन्धक, आरसेटी के निदेशक तथा लगभग 500 लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *