सफल समाचार
आकाश राय
काकोरी के शहीदों की स्मृति कार्यक्रम के समापन अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार संस्कृति विभाग,प्रयागराज तथा जिला प्रशासन प्रयागराज की ओर से नुक्कड़ नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद पार्क प्रयागराज में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री के. पी.श्रीवास्तव माननीय विधायक एवम् श्री गणेश केसवानी महानगर अध्यक्ष बीजेपी प्रयागराज शामिल हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रयागराज के लोकप्रिय कवियों क्रमसा स्लैश गौतम, आभा श्रीवास्तव, नीलिमा मिश्रा, मधुर श्रीवास्तव, विनम्र सेन आदि ने कवितापाठ कर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। ब्लेज़ रॉक बैंड ग्रुप द्वारा शाम को संगीतमय प्रस्तुति प्रदान की गई। इस अवसर पर पूर्व डीएफओ पदम् नाथ सिंह की पुस्तक देश की पुकार का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर श्री विजय विश्वास पंत मंडलायुक्त प्रयागराज, श्री प्रेम प्रकाश एडीजी प्रयागराज,श्री सत्यप्रिय सिंह अपर जिलाधिकारी नगर प्रयागराज, श्री भोलानाथ कनौजिया जिला विकास जिला, काशी तमिल समागम के संयोजक श्री गोविंद राजू, श्री कपिल कुमार उपायुक्त मनरेगा प्रयागराज,श्री गुलाम सरवर पांडुलिपी अधिकारी , श्री राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक प्रयागराज , श्री चंद्रबली पटेल समाजसेवी, श्री रंगबाली पटेल, , श्री विकास यादव, रोशन लाल तथा गणमान्य अतिथिगणों की उपस्थित रही।