यूपी मे एसडीएम गिरफ्तार, आवासीय योजना में गड़बड़ी की जांच में की थी हीलाहवाली

उत्तर प्रदेश लखनऊ

सफल समाचार
अम्बेडकर नगर

आधी रात में भीटी के उपजिलाधिकारी को पुलिस ने अदालत से जारी आदेश का पालन करते हुये गिरफ्तार कर लिया। मामला वर्ष 2013 में उनके चंदौली जनपद में तैनाती के दौरान का है।

दरअसल कांशीराम आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर उनके द्वारा की गई जांच में हीलाहवाली बरतने पर यह कारवाई हुई है। बाद में मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया।

इसी मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सुनील कुमार की गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया था।
जानकारी के अनुसार  चंदौली पुलिस देर शाम अंबेडकरनगर पहुंची। इसके बाद भीटी पुलिस टीम को साथ लेकर एसडीएम के अकबरपुर स्थित सरकारी आवास पहुंची। वहां पुलिसकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तारी का आदेश दिखाया।काफी देर एसडीएम और पुलिसकर्मियों के बीच गिरफ्तारी को लेकर बात हुई। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आधी रात तक चले घटनाक्रम के बाद रात में ही पुलिस टीम उन्हें लेकर चंदौली चली गई जहां आज मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *