जिला खनिज फाउण्डेशन निधि द्वारा जनपद के प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को पीने हेतु शुद्ध पेयजल के लिए सोलर पैनल,समरसेबल पम्प तथा आर0 ओ0 किये जा रहे हैं स्थापित-जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया कि जनपद में जिला खनिज फाउण्डेशन निधि के माध्यम से जनपद में प्रथम चरण में 36 प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत सोलर पैनल, समरसेबल पम्प व आर0ओ0 लगाये जा रहे हैं, जिससे कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल, लाईट व पंखें की व्यवस्था उपलब्ध होगी, जिससे विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन का बेहतर माहौल उपलब्ध होगा। इसी प्रकार से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुपुर में भी जिला खनिज फाउण्डेशन निधि के द्वारा सोलर पैनल की स्थापना की गयी है, जिसके माध्यम से अस्पताल परिसर में लाईट, पंखें आदि संचालित हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *