कुशीनगर विधायक पीएन पाठक की पहल लाई रंग , अब लाइट एंड साउंड शो के जरिए पयर्टक भगवान बुद्ध का दर्शन करेंगे

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
प्रवीण शाही

अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल कुशीनगर में लाइट एंड साउंड शो के जरिए पयर्टक भगवान बुद्ध का दर्शन कर सकेंगे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने रामाभार स्तूप परिसर में लाइट एंड साउंड सिस्टम लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी कर दिया है।

इससे सिस्टम लगाने की सारी बाधाएं दूर हो गई हैं। इस निर्माण के लिए पर्यटन विभाग में राजकीय निर्माण निगम की विद्युत इकाई को कार्यदायी संस्था नामित कर 1476.74 लाख रुपये जारी करने का आदेश दिया गया है। डीएम रमेश रंजन ने बताया कि इस योजना को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

पर्यटन विभाग के अनुसचिव संजीव कुमार श्रीवास्तव ने डीएम को 14 दिसंबर को पत्र भेजकर शासन के निर्णय को अवगत करा दिया है। केंद्र सरकार के स्वदेश योजना के तहत प्रस्तावित लाइट एंड साउंड शो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की एनओसी नहीं मिलने के कारण अधर में लटका हुआ था। पर्यटन विभाग ने महा परिनिर्वाण मंदिर में योजना शुरू करने का प्रयास किया, लेकिन पुरातत्व विभाग ने अनुमति नहीं दी।

पर्यटकों के बीच आकर्षण बढ़ाने के लिए इस विषय पर कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने पहल की। विधायक की पहल पर योजना को मूर्त रूप देने की अनुमति मिल गई है। कुशीनगर में लाइट एंड साउंड शो सिस्टम लगाकर पर्यटकों को महात्मा बुद्ध का जीवन दर्शन कराया जाएगा।

कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने कहा कि पर्यटकों को महात्मा बुद्ध की जीवनगाथा से अवगत कराने के लिए यह अच्छा माध्यम होगा। इस बात का पूरा प्रयास किया जाएगा कि जल्द से जल्द योजना को पूरा किया जा सके, जिसका लाभ पर्यटकों को मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *