सफल समाचार
शेर मोहम्मद
सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड द्वितीय जनपद देवरिया आर o सी o पाण्डेय ने बताया है कि आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा दिए गए आदेश तथा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देवरिया के खाद्य सचल दल ने आगामी त्यौहार क्रिसमस पर आम जनमानस को शुध्द एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ जैसे कि केक, बेकरी उत्पाद, पेस्ट्री इत्यादि उपलब्ध कराए जाने के लिए अभियान चलाते हुए सलेमपुर तहसील से कुल 03 नमूने संग्रहित किए।
विस्तृत विवरण में सलेमपुर तहसील के धर्मपुर मोहल्ले से बालाजी बेकर्स एण्ड सप्लायर की विनिर्माण इकाई से अंडेयुक्त केक का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी रंजन कुमार श्रीवास्तव द्वारा एकत्रित किया गया तथा धर्मपुर मोहल्ले से ही दूसरी विनिर्माण इकाई मोहित बेकर्स से एगलेस चॉकलेट केक का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनीष द्वारा एकत्रित किया गया, सलेमपुर बस स्टैंड पर कनक स्वीट से डॉo ओटकर ब्रांड मायनीज का नमूना विश्लेषण हेतु श्री मनीष खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा एकत्र किया गया। विश्लेषण परिणाम प्राप्त होने पर तदनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
उपरोक्त अभियान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रंजन श्रीवास्तव एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष के साथ चलाया गया।