अंगदानी दीपक कुमार केसरवानी हुए सम्मानित

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

सोनभद्र। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित रामायण कल्चर मैपिंग योजना के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के नामित सदस्य, विंध्य संस्कृति सेवा समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक साहित्यकार/ पत्रकार/ इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी को जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित आर्य समाज मंदिर में सप्त श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन व्यासपीठ की मुख्य कथावाचक श्री धाम अयोध्या जी से पधारी देवी विष्णु प्रिया जी द्वारा अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह, एवं राघवेंद्र बाल संस्कार केंद्र कोटा राजस्थान के संस्थापक ज्ञानेशानंद द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।यज्ञ आचार्य एवं कार्यक्रम के संचालक सौरभ कुमार भारद्वाज ने इस अवसर पर कहां की-श्री केसरवानी द्वारा साहित्य, कला, संस्कृति इतिहास एवं अध्यात्म के क्षेत्र में किया जाने वाला कार्य अनुकरणीय है, वर्ष 2014 में श्री केसरवानी और उनकी पत्नी प्रतिभा देवी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी को अंगदान, नेत्रदान करके सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्माण किया है इनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और जनहित मे अंगदान और नेत्र दान करना चाहिए इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। इनके उत्कृष्ट कार्य से सोनभद्र जनपद का नाम देश- विदेश में रोशन हो रहा है।श्रीमद् भागवत कथा के दिव्य आयोजन में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है और भविष्य में भी रहेगी।इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक रतन लाल गर्ग, संयोजक नरेंद्र गर्ग, कृष्ण कुमार गर्ग, विनोद गर्ग, सदर विधायक भूपेश चौबे, पूर्व एमएलसी जयप्रकाश चतुर्वेदी, समाजसेवी डॉक्टर कुसुमाकर श्रीवास्तव सहित जनपद के साहित्यकार, पत्रकार, विशिष्ट जन, सैकड़ों की संख्या में भगवत प्रेमी उपस्थित रहे।श्री केसरवानी के सम्मानित होने पर साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक संगठनों के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *