सुशासन दिवस के रूप में मनाए जा रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

डाला:- स्थानीय डाला नगर के प्रत्येक वार्डों में बूथों पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की 98 वीं जयंती सुशासन दिवस के रुप में धुमधाम के साथ मनायी गयी कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक दुबे व मुख्य अतिथि के रूप में डाला नगर निकाय चुनाव प्रभारी संतोष शुक्ला उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ,मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2022 के मन की बात के आखिरी एपिसोड को भी सूना गया,इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई मुद्दों पर चर्चा की पीएम ने कहा कि 2022 वाकई कई मायनों में बहुत ही प्रेरक रहा, अद्भुत रहा. मन की बात में पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी को याद किया, साथ ही देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी पीएम ने कहा कि इस साल भारत ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किये और इसी वर्ष अमृतकाल का प्रारंभ हुआ,

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे ने कहा की पूज्य श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का नेतृत्व और दूरदृष्टि लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है उनका ऋषियों जैसा जीवन सभी राष्ट्र आराधकों के लिए प्रेरणा है उनका योगदान अमिट है मुख्य अतिथि के रूप मौजूद डाला नगर निकाय चुनाव प्रभारी संतोष शुक्ला ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी को एक बहुत अच्छे पत्रकार, राजनेता व कवी के रूप में जाना जाता है. वह कभी हार और राजनीति में रार नहीं मानते थे भाजपा की मजबूत नींव अटल जी ने ही रखी थी उन्होने कहा की 27 मार्च 2015 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनके आवास पर जाकर उन्हें देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान प्रदान किया, देश में यह प्रथम बार हुआ जब राष्ट्रपति ने स्वयं अटल बिहारी वाजपेयी के आवास पर जाकर उन्हें भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया,इस दौरान श्री शुक्ला ने कोरोना को लेकर भी चिंता जताई उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना बढ़ रहा है, इसलिए हमें, मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का और ज्यादा ध्यान रखना है. हम सावधान रहेंगे, तो सुरक्षित भी रहेंगे ।इस अवसर पर मंडल महामंत्री संदीप सिंह पटेल भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष धिरेंद्र प्रताप सिंह, गोड़वाना संघ के जिलाध्यक्ष शंभु सिंह गोंड़ भाजपा पुर्व मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, मुकेश जैन भाजपा नेता सुभाष पाल,ओमप्रकाश शर्मा,गिरीश तिवारी,बृजेश सिंह,महेश सोनी, रेखा शर्मा, निक्कु सिंह, साधना तिवारी,दिपिका जैन, सुषमा सिंह, सहित बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *