तीन दिवसीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट में होनहार बच्चों ने दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

ओबरा (सोनभद्र)- ऊर्जा की नगरी सोनभद्र एक ऐसा जिला है, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नाम से जाना जाता है, लेकिन होनहारों की बात करें तो कहीं से कोई कम भी नहीं है। सोनभद्र के हर क्षेत्र में अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन व स्थान बनाते दिखते हैं,ठीक वैसा ही उत्तर प्रदेश के सोनभद्र का एक कोना हैं जो ऊर्जा नगरी ओबरा की तरफ जाता है। जहां के बच्चों ने बंगाल की धरती पर जाकर अपना परचम लहराया। इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 19 से 21 दिसम्बर 2022 कोलकाता (वेस्ट बंगाल) में चला ताइक्वांडो फाइट का जमकर प्रदर्शन दिया, आपको बताते चले कि कोलकाता में चल रहे तीन दिवसीय ताइकांडो कंपटीशन में ओबरा के 6 बच्चों ने बंगाल में अपना अपना प्रदर्शन दिखाया जिसमें 5 बच्चों ने विभिन्न पदक पर कब्जा किया और सोनभद्र का नाम रोशन किया। वही इस विषय पर जब ताइकांडो के शिक्षक विमलेश दीक्षित से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां बच्चों को सूर्य उदय होने से पहले उन्हें बुलाया जाता है, क्लास के लिए तब उन्हें ट्रेनिंग दिया जाता हैं।वही 3दिवसीय दौरे पर हमारे यहाँ के 6 होनहारों ने अच्छा प्रदर्शन दिया जिसमें जूनियर वर्ग में अंशुमन सिंह ने सिल्वर मेडल,इपशा सिंह ने ब्राउन मेडल एवं हर्षिता सिंह ने भी ब्राउन मेडल पर कब्जा किया वही अनिकेत पटेल ने भी ब्राउन मेडल पर कब्जा जमाया वही सिनियर वर्ग की वर्षा सिंह ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। अंशिका पटेल ने भी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए अच्छा प्रदर्शन दिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *