अंतर्राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में निकाली गई मशाल यात्रा पहुंची डाला नगर

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

डाला: स्थानीय नगर के रामलीला मैदान में मशाल यात्रा का स्वागत किया गया वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान पंकज जी ने बताया की अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबंध सेवा समर्पण संस्थान अंतर्राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए विभिन्न प्रांतों उड़ीसा, अंडमान निकोबार, झारखंड, उत्तराखंड, गोवा मड़ीपुर मेघालय नेपाल त्रिपुरा असम छत्तीसगढ़ बिहार समेत 40 प्रांतों से खिलाड़ी सेवाकुंज आश्रम चपकी में प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमें संगठन के तमाम कार्यकर्ता तन मन और धन से सहभागी बने हुए हैं जिसको लेकर के घोरावल शिवद्वार से मसाल यात्रा 24 दिसंबर को निकाली गई थी जिसमें सभी ब्लॉकों से होते हुए बुधवार को मशाल यात्रा डाला नगर पहुंची जहां संदीप सिंह पटेल, गिरीश तिवारी,विशाल गुप्ता,बृजेश सिंह, रमाशंकर पासबान, मनीष पाठक, मनीष तिवारी, राजेश पटेल,सोविंद शर्मा समेत अन्य लोगों द्वारा गाजे-बाजे के साथ यात्रा का स्वागत किया गया उक्त अवसर पर प्रांतीय नगरीय कार्य प्रमुख धिरेंद्र पाठक जी,जनजाति सुरक्षा मंच के सदस्य रामसेवक खरवार, जिला सह खेलकुद प्रमुख अनिल जी,जिला संगठन मत्री शिव प्रसाद जी, जिला संगठन मंत्री चंदौली रविंद्र जी, खन्ना कैंप चिकित्सा प्रमुख डाॅ दिनेश विश्वकर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *