व्यापारी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में रामपुर जिले के बिलासपुर थाने में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट हुई दर्ज

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार
मयंक तिवारी

दो दिन पहले जूता व्यापारी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में रामपुर जिले के बिलासपुर थाने में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई है। गदरपुर रोड पर हुई घटना बिलासपुर थाना क्षेत्र में होने की वजह से वहां केस दर्ज हुआ है। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने इस मामले में रामपुर पुलिस का सहयोग करने की बात कही है।

ग्रीन पार्क निवासी रविंद्र सिंह चांडा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि शुक्रवार की रात उसका भाई कंवलजीत सिंह उर्फ जोमी चांडा रुद्रपुर बाजार में अपनी दुकान बंद कर ग्रीन पार्क स्थित अपने घर स्कूटी से आ रहा था। आरोप है कि गदरपुर रोड पर सोबती होटल के पास मनप्रीत उर्फ मिंटू निवासी डिबडिबा बिलासपुर, जय आर्यन, राहुल ने अपने साथियों के साथ उसके भाई को घेर लिया। आरोपियों ने तमंचे से उसके भाई पर फायर किया लेकिन वह बच गया। इसके बाद आरोपियों की तरफ से किया गया दूसरा फायर मिस हो गया।

इसके बाद आरोपियों ने धारदार हथियार और डंडों से भाई को बुरी तरह पीटा। आरोपी भाई को मरा समझकर फरार हो गए। इसके बाद भाई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा है।
रविंद्र का आरोप है कि मोहित पूर्व में उसके भाई को जान से मारने की धमकी दे चुका है। वह हत्या के मामले में जेल जा चुका है। मोहित और उसके साथियों से भाई की जान को खतरा बना हुआ है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि व्यापारी से हुई मारपीट के मामले में रुद्रपुर पुलिस जांच कर रही थी और कुछ लोगों को चिह्नित भी किया गया था लेकिन अब मामले में बिलासपुर थाने में केस दर्ज हो चुका है। इस संबंध में बिलासपुर पुलिस की स्थानीय पुलिस हर संभव सहयोग करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *