सफल समाचार
विश्वजीत राय
कोई मंदिर गया तो किसी ने नदी के बीच मनाई पिकनिक आतिशबाजी से हुआ नए साल का स्वागत, डीजे की धुन पर थिरके युवा लगभग एक लाख लोगों ने कुशीनगर में मंदिरों में किया दर्शन पूजन पनियहवा में गंडक नदी के रेत पर मनाई पिकनिक पडरौना।
जनपद के लोगों ने कड़ाके की ठंड के बावजूद गर्मजोशी से नए साल का स्वागत किया। कोई महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर के मंदिरों और दर्शनीय स्थलों पर घूमने गया तो किसी ने रामकोला के विश्व दर्शन मंदिर में महापुरुषों और देवी-देवताओं की मूर्तियां देखीं। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने पनियहवा में गंडक नदी के बीच में खाली रेत पर पिकनिक मनाई।
यहां के चेपुआ मछली, भूजा और पेड़ा का लुफ्त उठाया। कुछ लोग बगल के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल और मदनपुर देवी मंदिर में दर्शन-पूजन करने गए।शनिवार रात 12 बजते ही नए साल की शुरुआत जोरदार तरीके से हुई। युवाओं ने आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत किया। एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और डीजे की धुन पर पूरी रात थिरके। दावतें भी चलीं। रविवार को सुबह साल के पहले दिन विभिन्न दर्शनीय स्थलों पर जाकर पिकनिक मनाई।
नववर्ष पर लगा मेला, हल्की धूप में दिनभर जश्न मनाते रहे लोग
भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए नववर्ष मेला का आयोजन हुआ। सुबह से ही जश्न मनाने के लिए भीड़ लगी थी, जो देर शाम तक चलती रही। गोरखपुर मंडल सहित बिहार से आए लोगों ने वर्मी स्तूप, मुख्य मंदिर, माथा कुंवर मंदिर और रामाभार स्तूप तक पैदल चलकर महात्मा बुद्ध का दर्शन-पूजन किया। मुख्य गेट से रामाभार स्तूप तक जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रही। पर्यटन सूचना अधिकारी डॉ. प्राण रंजन ने बताया कि करीब एक लाख लोगों ने पहुंचकर जश्न मनाया।
बुद्धा घाट पर बने सेल्फी प्वाइंट पर रही भीड़
रामाभार स्तूप और बुद्धा घाट पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था। यहां पूरे दिन सेल्फी का दौर चलता रहा। यह पूरे मेले में आकर्षण का केंद्र रहा। सेल्फी लेने वालों में टीनएजर्स और युवक-युवतियां अधिक रहे।
प्रदर्शनी के जरिये किया जागरूक
कुशीनगर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था के लोगों ने प्रदर्शनी के चित्रों के माध्यम से लोगों से आपसी प्रेम और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। ब्रह्मकुमारी मीरा के नेतृत्व में इन लोगों ने चित्र के माध्यम से लोगों को सुख ,शांति, चरित्र, निर्माण, जीवन जीने की शैली और कला सिखाई।
विश्व दर्शन मंदिर में उमड़ी युवाओं की भीड़
रामकोला। नव वर्ष के पहले दिन बच्चे, किशोर, युवा और प्रौढ़ रविवार को रामकोला के विश्वदर्शन मंदिर पहुंचे। यहां विभिन्न महापुरुषों और देवी देवताओं की मूर्तियां देखीं। लोगों ने पूजा भी की। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। मंदिर के व्यवस्थापक रंगनाथ बाबा ने मंदिर में दर्शन करने आने वाले लोगों व सामान की सुरक्षा का बंदोबस्त कराया था। वहीं धर्मसमधा देवी मंदिर पर सुबह से ही मां के भक्तों की भीड़ लगी थी।