सफल समाचार
विश्वजीत राय
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 05.1.2023 को थाना हनुमानगंज पुलिस टीम द्वारा पनियहवा ढाला के पास से मुखबिर की सूचना पर चोरी की एक अदद मोटर साईकिल व 06 एन्ड्रायड मोबाईल (जिसमें एक मोबाइल मु0अ0सं0 04/2023 से सम्बन्धित) तथा 02 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 45,000/- रु0) व एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 03 अभियुक्तों 1-प्रदीप कुशवाहा पुत्र रत्तन कुशवाहा साकिन पथलहवा थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर, 2-चन्दन निषाद पुत्र मोती निषाद साकिन पथलहवा थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर, 3-विपिन त्यागी पुत्र शिवनाथ साहनी साकिन पनियहवा थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 05/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट,2-मु0अ0सं0 06/2023 धारा 3/25
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-प्रदीप कुशवाहा पुत्र रत्तन कुशवाहा साकिन पथलहवा थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
2-चन्दन निषाद पुत्र मोती निषाद साकिन पथलहवा थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
3-विपिन त्यागी पुत्र शिवनाथ साहनी साकिन पनियहवा थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
बरामदगी का विवरण-
1-02 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 45,000/- रु0)
1-चोरी की 06 अदद एनड्राईड मोबाइल फोन
2-एक अदद चोरी का मोटर साईकिल बिना नम्बर की
4-एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूश
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-प्र0नि0 रामसहाय चौहान थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर।
2-का0 उमांशकर यादव थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर।
3-का0 विवेकानन्द पटेल थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर।
4-का0 य़शवन्त यादव थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर।
5-का0 ज्ञानप्रकाश चौहान थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर।