साहब! सरकारी जमीन से हटवा दा कब्जा- ग्राम समाधान दिवस में पहुंचा 22 मामला

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

सोनभद्र। साहब! हमरे गांव में कई लोगन सरकारी जमीन पर कब्जा कइले हवन, कब्जा हटवा देत त बड़ी कृपा होई..उक्त फरियाद बेठिगांव ग्राम पंचायत की रहने वाली लखवा देवी ने ग्राम समाधान दिवस में सुनाई। सोमवार को ग्राम पंचायत भवन पर आयोजित ग्राम समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनीं गई। लखवा देवी ने पूर्व प्रधान पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत करते हुए उसे हटाने की मांग की तो वहीं विनोद ने अंबेडकर प्रतिमा लगाने के लिए छोड़ी गई जमीन पर कब्जा की शिकायत दर्ज कराई। एक मामला किसान सम्मान निधि से जुड़ा रहा। जबकि 19 मामले प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित रहे, जिसके निस्तारण के लिएविभागीय अधिकारियों से संपर्क किया गया। इस तरह यहां कुल 22 मामला प्राप्त हुआ। शिकायत सुनते हुए ग्राम प्रधान नीलम, प्रतिनिधि अनूप तिवारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण चौधरी, लेखपाल सुधीर कुमार पटेल ने मौके पर 19 मामलों का तत्काल निस्तारण कराया। यहां क‌ृषि रक्षा अधिकारी जनार्दन कटियार के उपस्थिति में फरियाद सुनना था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। इस मौके पर मुख्य रूप से आशा माया, रीता देवी, कोटेदार सुशीला देवी, मदन प्रसाद, पंचायत मित्र उपेंद्र कुमार, सफाई कर्मचारी धर्मेन्द्र गणेश, रामसूरत, संतोष तिवारी, रामदेव, रामजियावन, गिरजा देवी, सत्यप्रकाश तिवारी, रामकृत मौर्य, राम अवध आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *