सफल समाचार
शेर मोहम्मद
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह समस्त विकास खण्ड के कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के साथ योजनान्तर्गत महत्वपूर्ण विन्दुओं पर आयोजित समीक्षा बैठक में आवश्यक निर्देश दिये गये।
योजनान्तर्गत भौतिक प्रगति में वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा में 40.94 लाख मानव दिवस के सृजन के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 38.68 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है जो वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 94.46 प्रतिशत है। सबसे कम प्रगति विकास खण्ड लार 59.66, भागलपुर-69.92, बरहज 73.56 एवं देवरिया सदर 76.77 ही पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी उवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को “चेतावनी” निर्गत किया गया एवं निर्देश दिये गये कि वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत प्रगति करना सुनिश्चित करें। मांग के सापेक्ष कार्य उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा में कुल 104834 परिवारों द्वारा कार्य की मांग की गयी जिसे सापेक्ष 92322 परिवारों को ही रोजगार उपलब्ध कराया गया है जिसमे सार्वधिक खराब प्रगति विकास खण्ड भागलपुर, बरहज, लार, भलुअनी एवं गौरीबाजार की पायी गयी जहां जनपद के औसत से कम परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। खराब प्रगति के लिए सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को ‘चेतावनी’ निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि कार्य की मांग करने वाले शतप्रतिशत परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
योजनान्तर्गत कार्य कर रहे परिवारो को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा मे जनपद के लक्ष्य 29017 के सापेक्ष मात्र 5841 परिवारों को ही 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है इस सप्ताह कुल 382 परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। 19 दिसम्बर को प्रति विकास खण्ड 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य उपलब्ध कराया गया जिसमे जिसमे विकास खण्ड लार द्वारा 21 के सापेक्ष 8, बरहज 47 के सापेक्ष 14, भागलपुर 63 के सापेक्ष 15 एवं तरकुलवा 92 के सापेक्ष मात्र 16 परिवार को ही 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया एवं निर्देश दिये गये कि 81 से 99 दिवस का रोजगार प्राप्त कर चुके परिवारों का चिन्हांकन करते हुए उन्हें चल रहे कार्यों पर नियोजित करते हुए 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
पूर्व के वर्षो 14933 अधूरे कार्यों को पूर्ण किये जाने की समीक्षा में विकास खण्ड गौरीबाजार, देवरिया सदर, बैतालपुर, सलेमपुर, भागलपुर एवं लार मे सार्वधिक अपूर्ण कार्य पाये गये। इस सप्ताह विकास खण्ड लार मे 0, भागलपुर में 01, पथरदेवा मे 08, देसही देवरिया में 08 एवं रामपुर कारखाना मे 09 कार्य ही पूर्ण किये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को ‘चेतावनी’ निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि पूर्व के वर्षों के समस्त अधुरे कार्य को पूर्ण करायें।
Area Officer App के माध्यम निरीक्षण किये की समीक्षा मे विकास बरहज, भागलपुर, भटनी, देसही देवरिया, पथरदेवा एवं तरकुलवां द्वारा एक भी आख्या अपलोड नही किये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गयें कि कल Inspection Day का आयोजन कर कम से कम 08 चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए आख्या अपलोड करना सुनिश्चित करें।
मनरेगा योजनान्तर्गत समस्त कार्यो पर एन०एम०एम०एस० के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिये गये एन०एम०एम०एस० के माध्यम से उपस्थिति न लेने वाले कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। विकास खण्ड बनकटा देसही देवरिया, रूद्रपुर, भलुअनी, बैतालपुर, एवं सलेमपुर में शतप्रतिशत उपस्थिति नही किये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को ‘चेतावनी’ निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये समस्त कार्यों पर एन०एम०एम०एस० के माध्यम से ही उपस्थिति दर्ज किया जाय।
प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिला मेटो से समस्त कार्य स्थल पर हाजिरी लेना है। विकास खण्ड बरहज एवं लार में किसी भी महिला मेट को नियोजित नहीं पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी को आरोप पत्र’ निर्गत किया गया एवं निर्देश दिये गये कि चयनित / प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिला मेटों को चल रहे कार्य पर नियोजत करे।
समस्त सक्रिय जाब कार्ड धारकों को आधार से जोड़े जाने एवं आधार बेस पेमेण्ट की समीक्षा मे जनपद में कुल 188232 जाब कार्ड के सापेक्ष मात्र 184095 को आधार से जोड़ा गया है, देसही देवरिया द्वारा शतप्रतिशत सीडिंग किये जाने हेतु बधाई दी गयी। विकास खण्ड भागलपुर एवं लार में 95 प्रतिशत से कम की सीडिंग कराये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया एवं निर्देश दिये गये कि आज ही समस्त सक्रिय जाबकार्ड धारकों के साथ शतप्रतिशत आधार सीडिंग कराना सुनिश्चित करें.
योजनान्तर्गत कराये जा रहे काय पर समयान्तर्गत भुगतान मे विकास खण्ड देवरिया सदर, रामपुर कारखाना, पथरदेवा, भागलपुर, सलेमपुर एवं भाटपाररानी द्वारा देर से भुगतान किये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया एवं निर्देश दिये सभी भुगतान को निर्धारित समय के अन्तर्गत करें।