ऊधम सिंह नगर पुलिस ने 148 लीo अवैध कच्ची शराब व 1000 ली० लहन नष्ट कर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार
मयंक तिवारी

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उद्यम सिंह नगर पुलिस की कार्यवाही।
1.नानकमत्ता पुलिस द्वारा अभियुक्त छिंदर सिंह पुत्र बलबीर सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम विडोरी थाना नानकमत्ता जिला उधमसिंहनगर के कब्जे से एक नीले रंग के जरीकेन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया, जिस पर थाना हाजा में मुकदमा एफआईआर नंबर 07/ 2023 धारा 60( 1)आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
2.थाना गदरपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त महेंद्र सिंह पुत्र बलवंत निवासी ग्राम बरकी टाण्डी थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर को एक प्लास्टिक के जरकिन में लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम नाजायज के साथ गिरफ्तार कर थाना गदरपुर में अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया।
3.थाना आईटीआई चौकी पैगा क्षेत्र में स्थित हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के पास से अभियुक्त राज सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी ग्राम खाई खेड़ा थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष को 48 पाउच अवैध कच्ची शराब (लगभग 15 लीटर) के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
4.चौकी कलकत्ता फार्म थाना किच्छा पुलिस टीम द्वारा ग्राम धौराडाम क्षेत्र अभियुक्त गुरचरण सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी जीरो बंदा धौराडाम थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर को कच्ची शराब की कशीदगी के उपकरणों सहित मौके से एक काले रंग की ट्यूब के अंदर लगभग 80 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ समय 23.20 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना किच्छा में FIR NO. 07/23 धारा 60(2) EX ACT बनाम गुरचरण के विरुद्ध मुकदमा तफ्तीशी पंजीकृत किया गया तथा मौके पर लगभग 1000 लीटर लहन नष्ट किया गया|
5.कोतवाली खटीमा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मोहन कुमार पुत्र दीवानी राम निवासी ग्राम पचोरिया थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर को 36 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग
पंजीकृत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *