देवरिया सीडीओ ने की न्यायालय में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज विभिन्न विभागों में मा० न्यायालय में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की गयी। समीक्षा में जिला विकास अधिकारी, देवरिया के 01 प्रकरण इन्स्ट्रक्शन हेतु उपायुक्त, श्रम रोजगार के 01 प्रकरण इन्स्ट्रक्शन हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी के 01 प्रकरण प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने हेतु जिला कृषि अधिकारी के 01 प्रकरण प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में 02 प्रकरण प्रत्यावेदन निस्तारण एवं 01 प्रकरण प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने हेतु 03 प्रकरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के 01 प्रकरण प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने हेतु सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता के 01 प्रकरण प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के 03 प्रकरण प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक के 01 प्रकरण प्रत्यावेदन निस्ताण एवं 24 प्रकरण प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने हेतु जिला उद्योग केन्द्र के 01 प्रकरण प्रतिशपथ दाखिल करने हेतु लम्बित पाये गये।

उपरोक्त समस्त अधिकारीगण को मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभाग में लम्बित प्रकरण में इन्स्ट्रक्शन / अवमानना / प्रत्यावेदन निस्तारण / प्रतिशपथ पत्र अगले 03 दिन के अन्दर दाखिल कर निस्तारण करायें तथा जिन मामलों में शासन स्तर से अनुमोदन प्राप्त की जानी है, समन्वय स्थापित कर 05 दिन के अन्दर निस्तारण करायें। यदि किसी भी रिट याचिका में मा० न्यायालय की अवमानना होती है तो संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *