कुल 620 नशीले टैबलेट व कैप्सूल्स के साथ एक अभियुक्त कुंडेश्वरी क्षेत्र से उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में।

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार
मयंक तिवारी

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान पर कार्रवाई करते हुए दिनांक 10 जनवरी 2023 को चौकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा नारकोटिक्स से संबंधित प्रतिबंधित दवाइयां NRxDicyclomine Hydrochloride Tramadol Hydrochloride &Acetaminophen Capsules SPASPROX की 380 कैप्सूल और Alprazolam Tablets IP 0.5 mg ALPRANNOF 0.5 की 240 गोलियों सहित अभियुक्त हिमांशु बाटला पुत्र मुरारी लाल निवासी पर्वत कुंज कुंडेश्वरी काशीपुर को ग्राम गुलजारपुर से पूर्व गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त के विरुद्ध थाना काशीपुर पर मुकदमा एफ आई आर नंबर /23 धारा 8/22 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है और अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *