सफल समाचार गणेश कुमार
डाला:राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई के द्वारा रामलीला मैदान के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका नेतृत्व नगर मंत्री आकाश पटेल ने किया।इस मौके पर मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों तथा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होंने शिकागो अमेरिका के धर्म सम्मेलन में हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व किया और सार्वभौमिक पहचान दिलाई कहा कि हम संगठित होकर ही भारत को विश्व को बना सकते हैं वहीं आशीष अग्रहरी ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक ऐसा छात्र संगठन है जो स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलता है स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में हम सभी मनाते हैं इस अवसर पर संजय गोड़,सुधीर पाठक,विकास जैन, गिरीश तिवारी,राजू दूबे,श्याम पाठक,अभिषेक पटेल,सोनू, नीरज दुबे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कुश देव पांडे द्वारा किया गया ।