बड़ौदा यूपी बैंक की तुर्कपट्टी शाखा में 12,22760 रुपये के गबन का मामला आया प्रकाश में

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
प्रवीण शाही 

बड़ौदा यूपी बैंक की तुर्कपट्टी शाखा में 12,22760 रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में वर्तमान शाखा प्रबंधक ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक और सहायक प्रबंधक सहित तीन अन्य बाहरी लोगों पर षड़यंत्र रचकर ग्राहकों के बचत खाते से अनाधिकृत अंतरण और निकासी कर धन हड़पने का आरोप लगाया है। उन्होंने तुर्कपट्टी थाना में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। क्षेत्रीय कार्यालय स्तर से मामले में प्रारंभिक जांच के बाद तत्कालीन सहायक प्रबंधक उत्सव आनंद को निलंबित कर दिया गया है।

तुर्कपट्टी बाजार स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि बाहरी व्यक्तियों ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक टीपी नायक और तत्कालीन सहायक प्रबंधक उत्सव आनंद के साथ सांठ-गांठ की। इसके बाद शाखा के विभिन्न बचत खाताधारकों का पैसा अलग-अलग तिथियों पर बिना उनकी सहमति प्राप्त किए ही अंतरित कर लिया। ग्राहकों की रकम को धोखाधड़ी एवं कूटरचना करके अनाधिकृत रूप से हड़पा गया है।

पूर्व शाखा प्रबंधक ने उत्सव आनंद पर लगाया था आरोप
मामले में शाखा प्रबंधक ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव के पूर्व तैनात रहे शाखा प्रबंधक टीपी नायक ने क्षेत्रीय प्रबंधक को अनियमितता के विषय में अवगत कराया था। आरोप था कि उत्सव आनंद डेबिट और क्रेडिट को गलत ढंग से एंट्री मे दिखाते हुए अपने बचत खाते में पैसे भेजते थे। तब उत्सव आनंद की अनुपस्थिति में खाता विवरण निकाला गया था। उसी समय अनियमितता मिली। यह हेराफेरी जून माह से चल रही थी।

मामला संज्ञान में है। जांच की जा रही हैं। सर्वप्रथम धोखाधड़ी और जालसाजी के तहत जांच की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-धवल जायसवाल, पुलिस अधीक्षक, कुशीनगर

उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देश के क्रम में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है। मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर तत्कालीन सहायक प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है। शेष पर कार्यवाही के लिए पुलिस को अवगत कराया गया है।
-ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव, शाखा प्रबंधक, बड़ौदा यूपी बैंक, तुर्कपट्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *