साई पालकी यात्रा में साई बाबा के लगे जयकारे

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

– साईं पालकी को उठाने को हर कोई दिखा बेताब।

– पालकी यात्रा में भजनों की धुन पर झूमे श्रद्धालु।

– श्री साईं नाथ के जयकारों से गूंज उठा पूरा नगर

राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। नगर स्थित साई मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर श्री साईं सेवा संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष के भाती इस वर्ष भी श्री साई पालकी यात्रा नगर में बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। यह पालकी यात्रा साईं मंदिर से प्रारंभ हुआ और शीतला मंदिर चौक से होते हुए महिला थाने से होते हुए पूरब माहौल, उत्तर माहौल होते पुनः साईं मंदिर पहुंचा जहां पर भव्य भजन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान यात्रा में शाई भक्त डीजे की धुन पर नाचते गाते साई बाबा के जयकारे लगाते हुए शमिल हुए तो वहीं महिलाएं अपने सर पर कलश लिए हुए शामिल हुई।बताते चलें कि साईं भक्तों द्वारा 2007 में मंदिर की नींव रखी गई और 14 जनवरी 2014 को शिरडी के प्रधान पुजारी अमित देशमुख के कर कमलों से तीन दिवसीय पूजन अर्चन के साथ मंदिर में मूर्ति की स्थापना हुई। सांई मंदिर में स्थापित सांईनाथ के मूर्ति के साथ सिध्दि विनायक गणेशजी, राधाकृष्ण, दक्षिणेश्वर हनुमानजी भी स्थापित हुए थें। वही शंकर परिवार में शंकर जी, माँ पार्वती, कार्तिकेय, गणेश जी व नंदी भगवान, माँ दुर्गा के मंदिर का जिर्णोद्धार हुआ था।
श्री साईं सेवा संस्थान द्वारा शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मंदिर में स्थापित सभी देवी देवताओं को फूलों से सुसज्जित किया गया और उनकी भव्य झांकी सजा कर भक्तों द्वारा दिव्य आरती उतारते हुए पूजा अर्चना किया गया। इसके बाद भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। तथा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें गायक संजीव शर्मा, सूरज गुप्ता एवं राजन अग्रहरि, ने श्री साईं नाथ की एक से बढ़कर एक भजन गाया। इस दौरान सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर भक्ति भजन का आनंद उठाया। इस मौके पर सदर विधायक भूपेश चौबे, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सदस्य दीपक कुमार केसरवानी, श्री साईं सेवा संस्था के अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद अग्रहरी, संरक्षक अशोक जालान, महामंत्री विमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रसन्न जायसवाल,राजू सिंह,सदस्य अजीत जायसवाल, राजू सोनी, संजय जायसवाल, दिनेश गुप्ता, सुदीप शुक्ला,मुकेश जायसवाल, सुधीर जैन, परमेश जैन, विनोद केशरी,किशोरी सिंह( लायन रीजन चेयर पर्सन), संतोष सिंह, चन्दन चौबे, राजेंद्र जैन, राजन अग्रहरी, अंकित केजरीवाल, संतोष केशरी,आनंद जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *