सेहुआं गांव में निकाली गई भव्य कलश यात्रा, प्रारंभ हुआ श्री राम कथा

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

सोनभद्र। चतरा ब्लॉक के सेहुआं गांव में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयोजित श्री अभिषेक आत्मक रुद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन प्रातः 10 बजे से भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया। इस अवसर पर यज्ञ संचालन कर्ता आचार्य सौरभ भारद्वाज ने बताया कि यह महायज्ञ वेद मंत्रों के साथ प्रारंभ किया गया। जिसमें विशेष रूप से ग्रामवासी क्षेत्रवासियों ने 111 कलश सर पर उठाकर गांव के जलाशय तक जाकर जल मातृका का पूजन कर पुनः यज्ञशाला तक आकर कलश स्थापन व वेदी पूजन कार्य संपन्न कराया गया।वही यज्ञ आचार्य सतीश शुक्ल के साथ वैदिक विद्वानों द्वारा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।इस अवसर पर यज्ञ के मुख्य यजमान अनूप पांडे, धीरेंद्र पांडे,मृत्युंजय पांडे मिथिलेश पांडे, संदीप कुमार सिंह ने पूजन किया।वही यज्ञ पंडाल में मध्यान्ह काल के बाद श्रीधाम अयोध्या से पधारी हुई देवी विष्णु प्रिया शास्त्री जी ने श्री राम कथा की महिमा का विस्तार रूप से वर्णन किया।कथा के द्वितीय सत्र में व्यास के रूप में वृंदावन से पधारी देवी शिवानी पांडे ने रामचरितमानस के रचयिता तुलसीदास जी के जीवन चरित्र का वर्णन किया गया। जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गया। इस अवसर पर सदर विधायक भूपेश चौबे, अविनाश शुक्ला, अशोक चौबे, रवि प्रकाश पांडे, शैलेश पांडे, रूद्र प्रसाद पाठक, प्रिया व ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *