देवरिया सीडीओ ने किया ब्लॉक बैतालपुर के ग्राम पंचायत रामपुर गौनरिया एवं चैनपुर में अमृत सरोवर के अन्तर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज विकास खण्ड-बैतालपुर के ग्राम पंचायत रामपुर गौनरिया एवं चैनपुर में अमृत सरोवर के अन्तर्गत निर्माण कराये जा रहे तालाब का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय ग्राम सचिव अपराजिता यादव, तकनीकी सहायक जय प्रकाश एवं दोनों ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

ग्राम पंचायत रामपुर गौनरिया इस ग्राम पंचायत में गाटा संख्या-189 पर अमृत सरोवर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसका कार्य प्रारम्भ 06 जुलाई 2022 को किया गया है। इस परियोजना का कुल प्राक्कलन लगभग 3400000.00 बताया गया, जिसमें से लगभग 900000.00 व्यय होना बताया गया। कार्य स्थल पर बोर्ड लगा पाया गया, परन्तु उसमें पूर्ण विवरण अंकित नहीं पाया गया। निरीक्षण के समय पाथवे एवं खुदाई का कार्य पूर्ण पाया गया, मौके पर बाउन्ड्रीवार का कार्य का कार्य कराया जा रहा था। लाईट एवं सीढ़ी बनाया जाना अवशेष है। कार्य स्थल पर कुछ स्थानों पर वृक्षारोपण कार्य किया गया है एवं अभी कुछ स्थानों पर कराया जाना अवशेष है। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि माह जनवरी, 2023 के अन्त तक इस परियोजना का अवशेष कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायें।

ग्राम पंचायत चैनपुर में अमृत सरोवर का प्राक्कलन लगभग 3700000.00 बनाया गया है जिसमें से रू0 1000000.00 व्यय किया जाना बताया गया । इस परियोजना पर पाथवे एवं तालाब खुदाई का कार्य पूर्ण होना पाया गया। बाउन्ड्रीवार एवं गेट का निर्माण कार्य प्रगति पर बताया गया। लाईट एवं सीढ़ी कार्य कराना जाना अवशेष है। वृक्षारोपण का कार्य कराया गया है। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि माह जनवरी, 2023 के अन्त तक इस परियोजना का अवशेष कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *