सफल समाचार अजीत सिंह
दुद्धी सोनभद्र। कनहर नदी के कोर्गी और पीपड़ी बालू साइड ओं का खनन विभाग के सर्वेयर और नायब तहसीलदार लेखपाल की मौजूदगी में दोनों बालों साइडों का बालू खनन सीमाओं का नाप कर सीमांकन किए जा रहे हैं। सुबह करीब 11:00 बजे उप जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा नायब तहसीलदार अमित कुमार सर्वेयर योगेश कुमार शुक्ला और हल्का लेखपाल दोनों खनन स्थल पर पहुंचे जिससे खनन कर्ताओं में हड़कंप मच गया। सूत्रों की माने की नदियों से सीमाओं से हटकर खनन किए जाने की शिकायत संबंधित अधिकारियों को मिली थी। उसके बाद दोनों बालू साइडों पर सर्वेयर के साथ प्रशासनिक अधिकारियों का अमला खनन स्थल पर पहुंचा। करीब 5:00 बजे तक दोनों खनन स्थलों का सीमा क्षेत्रों का सर्वे और खनन स्थलों का माफ किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक किसी कार्रवाई की सूचना अभी तक नहीं मिली है। नायब तहसीलदार अमित कुमार ने बताया कि बालू साइडों के खनन स्थलों का सीमांकन नापी के साथ किया जा रहा है और पता कर देखा जा रहा है कि कहां-कहां खनन या गया है। नदियों से खनन कर नदियों में कई फीट की गड्ढा कर दिया जा रहा है जिससे नदियों की धारा बदल जा रहा इतना ही नहीं रात दिन बड़े-बड़े पोकलेन मशीन नदी में चल रहे हैं और रात और दिन बालों का उठान तेजी से कर रहे हैं। लोगों की माने तो बालों उठान से पहले सीमांकन किया जाता है लेकिन आज सीमांकन किया जा रहा है जो चिंता की बात है।