डीएम कुशीनगर की पहल से जनपद में होगा भारी निवेश, 50 से अधिक कम्पनियों ने दिखायी है रुचि, 870 करोड़ से ज्यादा के निवेश है प्रस्तावित

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
प्रवीण शाही

अब तक 25 कंपनियों द्वारा एम ओ यू पर किया जा चुका है हस्ताक्षर

कुल 870.53 करोड़ के प्रस्तावित निवेश के सापेक्ष 650.73 करोड़ हेतु एम ओ यू पर हो चुका है हस्ताक्षर

जिलाधिकारी रमेश रंजन के निरंतर प्रयास का सुखद परिणाम देखने को मिल रहा है। जनपद में निवेशकों द्वारा निवेश करने में रूचि दिखाई हैं।उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार ने बताया कि अब तक जनपद में 50 से ज्यादा उद्योग पतियों/व्यापारियों ने विभिन्न उद्यमों हेतु ₹ 870.53 करोड़ के निवेश हेतु रुचि दिखाई है। इस क्रम में 870.53 करोड़ के सापेक्ष 650.73 करोड़ रुपये के निवेश हेतु एम ओ यू पर हस्ताक्षर भी हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न उत्पादों से सम्बंधित उद्योग स्थापित होने से लगभग 8000 लोगों को रोजगार मिलने की सम्भावना है।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि बड़े निवेशकों में दिलीप शाही(रमैया डिस्टलरीज एंड बोटलर्स) द्वारा इथेनॉल निर्माण हेतु ₹211.02 करोड़, पंकज कुमार (अवध सूगर एंड एनर्जी लिमिटेड) बायोफिल्स/बायोमास हेतु ₹ 200 करोड़ , साइलो कंस्ट्रक्शन द्वारा ₹120 करोड़, डॉक्टर लालबहादुर राम यादव द्वारा यूनिवर्सिटी खोलने हेतु ₹100 करोड़, रमन डेयरी द्वारा डेयरी उद्योग हेतु ₹ 30 करोड़, चंद्र प्रकाश गुप्ता (बाबा होटल) द्वारा कुशीनगर में होटल इंडस्ट्री में ₹ 25 करोड़, सहित अन्य निवेशकों द्वारा इकाइयां स्थापित किये जाने हेतु रुचि दिखाई गई है। लगभग ₹650.73 करोड़ के निवेश हेतु एम ओ यु पर हस्ताक्षर हो चुके हैं।
जिलाधिकारी के इस प्रयास से जनपद के आर्थिक विकास के साथ साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार संवर्धन भी होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *