सफल समाचार
मयंक तिवारी
उधम सिंह नगर जनपद के गदरपुर के सूरजपुर इलाके से युवक का अपहरण कर रुद्रपुर फ्लाईओवर के नीचे ₹50000 में सौदा होने के बाद अपहृत युवक को छोड़ने के मामले में आज पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए खुलासा किया।
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी लगी उसके बाद तुरंत टीमों का गठन किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें हल्द्वानी मुखानी चौकी में तैनात एक दरोगा के बेटे और रुद्रपुर कोतवाली में तैनात रहे पुलिस कांस्टेबल जो पिछले 4 महीने से छुट्टी पर चल रहा था उसे ही घटना का मास्टरमाइंड बताते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों द्वारा युवक का अपहरण गदरपुर के सूरजपुर से करने के बाद रुद्रपुर फ्लाईओवर काशीपुर हाइवे में छोड़ा था, युवक का अपहरण करने के बाद ₹5 लाख रुपये फिरौती की मांग। कोई 500000 की फिरौती मांगने के बाद ₹50000 मैं सौदा हुआ जिसमें पुलिस ने ₹32500 बरामद किए हैं जिसके बाद युवक को रुद्रपुर फ्लाईओवर के नीचे छोड़कर अपहरणकर्ता फरार हो गए थे। पुलिस ने विजय नेगी, सुमित नेगी, भूपेंद्र सिंह और पुलिस कांस्टेबल संदीप पाटनी को गिरफ्तार किया है।
वह इस पूरे मामले का खुलासा एसएसपी मंजूनाथ किसी के द्वारा किया गया। साथ ही बता दें की जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सख्त लहजे में कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी अगर आपराधिक गतिविधियों में शामिल होता है तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा