सफल समाचार
गोरखपुर।महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे श्री चन्द्र वीर रमण के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा एवं रेल संरक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रभावी कदम उठाये गये है।महाप्रबन्धक श्री रमण ने पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षा के क्षेत्र में माह दिसम्बर 2022 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 7 रेल कर्मियों को मंगलवार को महाप्रबन्धक कक्ष में नगद पुरस्कार एवं प्रषस्ति-पत्र प्रदान कर ’माह का सर्वोत्तम कर्मचारी‘ घोषित कर विषेष संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया।पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में उनौला स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत अनुप कुमार श्रीवास्तव ने 27 दिसम्बर, 2022 को कार्य के दौरान अप बी.सी.एन. मालगाड़ी के स्टेशन परिसर में प्रवेष करते समय एक वैगन के नीचे राड लटकता देखा, जिसे सहयोगी कर्मचारी से बंधवा कर गाड़ी को सुरक्षित किया गया।जिससे संभावित दुर्घटना को बचाया जा सका।कन्नौज स्टेषन पर कार्यरत ट्रैक मेन्टेनर ओम हरी ने 28 दिसम्बर 2022 को जसोदा व गुरसहायगंज स्टेषनों पर पर शीतकालीन पेट्रालिंग के समय रेल पथ में फ्रैक्चर देखा। इन्होंने तत्काल ट्रैक का प्रोटेक्षन कर उच्चाधिकारियों को सूचित किया। ओम की जागरूकता एवं सतर्कता के फलस्वरूप रेल फ्रैक्चर को समय पर ठीक किया जा सका। कम्पिलरोड स्टेशन पर कांटावाला के पद पर कार्यरत राम प्रकाष ने 30 अक्टूबर, 2022 को कार्य के दौरान पास हो रही मालगाड़ी का हैगिंग पार्ट देखकर तत्काल इसकी सूचना स्टेषन मास्टर, गार्ड एवं लोको पायलट को देकर गाड़ी रूकवाया। हैंगिंग पार्ट को ठीक कर गाड़ी को चलाया गया। काठगोदाम स्टेषन पर लोको पायलट सवारी के पद पर कार्यरत रामाज्ञा पंडित 14दिसम्बर 2022 को कार्य के दौरानअचानक ट्रैक पर एक हाथी आता देखकर इमरजेन्सी ब्रेक लगाया। जिससे ट्रेन हाथी से लगभग 10मीटर पहले रूक गयी।रामाज्ञा की सजगता के कारण संभावित घटना को रोका जा सका।तप्पा खजुरिया स्टेषन पर स्टेषन मास्टर के पद पर कार्यरत श्री राजेन्द्र सिंह ने 26 दिसम्बर, 2022 को कार्य के दौरान समपार पर दोनों बैरियर के मध्य एक ट्रक खड़ी होने की सूचना पर रन थ्रू जा रही गाड़ी सं. 15273 को रूकवाया। राजेन्द्र सिंह की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका।मैलानी मुख्यालय के सहायक लोकोपायलट राकेष कुमार एवं लखनऊ मुख्यालय के लोको पायलट रवि कुमार द्वारा 31 दिसम्बर, 2022 को गाड़ी सं. 05361 पर कार्य के दौरान रिसिया स्टेशन पर प्रवेष करते समय कांटो की गलत लाइन की सेटिंग देखकर आपातकालीन ब्रेक का प्रयोग कर गाड़ी को रोका गया। चालक दल के इस सुझ-बूझ एवं सतर्कता से गाड़ी के गलत लाइन पर जाने एवं रेल तथा जन हानि होने से रोका जा सका।इसकी जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।