सफल समाचार
मयंक तिवारी
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला उधम सिंह नगर महोदय द्वारा जन पद में चलाए जा रहे अवैध शराब की रोकथाम और विक्री पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 19/1/2023 को चौकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा ग्राम गुलजारपुर के जंगल में अवैध शराब की कशीद गी कर रहे अभियुक्त राकेश सिंह पुत्र जगजीत सिंह निवासी ग्राम गोबरा बन गढ़ कोतवाली बाजपुर जिला उधम सिंह नगर और अभियुक्त रघुवीर सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी ग्राम गोबरा ब न गढ़ कोतवाली बाजपुर जिला उधम सिंह नगर को क्रमशः 02रबड़ की ट्यूब में क्रमशः 50 और 45 कुल 95 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण 02 लोहे के ड्रम ,02 प्लास्टिक पाइप ,02 एल्यूमीनियम पाइप ,02 मिट्टी की हांडी 01 कनस्टर,01 प्लास्टिक का डिब्बा सहित अंतर्गत धारा 60(2) EX ACT गिरफ्तार किया गया है व 5000 लीटर ला हन नष्ट किया गया अग्रिम विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है व अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा I