कुशीनगर : दो महीने में चीनी मिलों ने की 106 लाख कुंतल गन्ने की पेराई

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
विश्वजीत राय

जनपद में पिछले दो माह से चल रही चार चीनी मिलों ने मिलकर 106 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की है। जनपद की एक चीनी मिल बकाया में बंद हो गई है।

चीनी का कटोरा नाम से मशहूर कुशीनगर जनपद में संचालित पांच चीनी मिलों में नये सत्र में 41 करोड़ के बकाया में कप्तानगंज चीनी मिल बंद हो गई है।

इस सत्र में चीनी मिल ने लाख दबाव पर किसानों को दो करोड़ रूपये पुराना भुगतान किया है। इसके बावजूद चीनी मिल पर 39 करोड़ रूपये किसानों का बकाया है। जनपद में शेष चार चीनी मिलें नये सत्र में चल रही हैं। इनमें सबसे पहले रामकोला पंजाब चीनी 14 नवंबर से चल रही है। इसके बाद 15 नवंबर से सेवरही, 25 नवंबर से खड्डा व 28 नवंबर से ढाढा चीनी मिल चल रही है। इन चार में सर्वाधिक ढाढा चीनी मिल ने 38.29 लाख कुंतल तथा सबसे कम खड्डा चीनी मिल ने 8.73 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की है। सभी चीनी मिलों ने मिलकर पिछले दो माह में कुल 106.86 लाख गन्ना की पेराई की है।

ढाढा ने सर्वाधिक व सेवरही ने की सबसे कम भुगतान

जिले की चीनी मिलें नये सत्र में किसानों को शतप्रतिशत भुगतान करने में जुटी हुई हैं। इसमें सर्वाधिक ढाढा तथा सबसे तक सेवरही चीनी मिल ने किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान की है। किसानों का चीनी मिलों पर 2.49 अरब बकाया है।

नये सत्र में जिले में संचालित चार चीनी मिलों ने शासन स्तर से निर्धारित गन्ना सप्लाई के 14 दिन के अंदर गन्ना मूल्य का शतप्रतिशत भुगतान करने में जुटी हैं। गन्ना मूल्य भुगतान करने में ढाढा ने सर्वाधिक 103.40 फीसदी कर सबसे आगे है तथा

रामकोला पंजाब ने 96.88 फीसदी गन्ना मूल्य किसानों को भुगतान की है। ढाढा चीनी मिल ने 5 जनवरी तक, रामकोला पंजाब ने 1 जनवरी तक, खड्डा ने 31 दिसंबर तक तथा सेवरही ने 21 दिसंबर तक सप्लाई हुये गन्ने का भुगतान किसानों को किया है। किसानों को 3.65 अरब का भुगतान करना है। इसमें चीनी मिलों ने 14 दिन के अंदर 2.49 अरब का भुगतान किया है। चीनी मिलों पर किसानों का 23.97 करोड़ रूपये नये सत्र में बकाया है।

किसने कितना पेराई कर किया भुगतान

चीनी मिल- पेराई (लाख कुंतल) गन्ना मूल्य (लाख रुपये) – भुगतान, अवशेष, प्रतिशत

ढाढा- 38.29, 12795.68 – 9593.30, 315.44, 103 फीसदी

रामकोला पंजाब– 31.61, 10981.88 – 8243.15, 265.52, 96.88 फीसदी

सेवरही 28.23, 9770.22 – 4961.50, 2326.50, 68.08 फीसदी

खड्डा 8.73, 3048.46 – 2119.81, 121.25, 94.49 फीसदी

योग- 106.86, 26596.24 – 24917.76, 2397.83, 91.22 फीसदी

शासन स्तर व गन्ना विभाग के दबाव में चीनी मिलें लगातार किसानों को गन्ने का भुगतान कर रही हैं। चीनी मिलों पर दबाव बनाकर किसानों को हर हाल में शत प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान कराया जा रहा है। दो महीने में चीनी मिलों ने 106 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की है।

दिलीप कुमार सैनी, जिला गन्ना अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *