टोल प्लाजा पर कर्मियों ने लोगो को दी यातायात नियमों की जानकारी की निर्धारित गति सीमा से वाहन चलाने की अपील

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

*सोनभद्र-* टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत टोल कर्मियों द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। टोलवेज लिमिटेड के महाप्रबंधक रामजन पटेल ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील के साथ कहा कि मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट और कार में सीटबैल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। सड़क दुर्घटना के दौरान घायल व्यक्ति की मदद बेहिचक करे, क्योंकि अब मदद पहुंचाने वाले व्यक्ति की किसी भी प्रकार की पुलिस अथवा अन्य व्यक्ति द्वारा पूछताछ नही की जायेगी।सीनियर प्लाजा मैनेजर नीरज कुमार सिंह व डिप्टी मैनेजर सोनू कुमार सिंह ने कहा कि सभी के सहयोग से ही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। यातायात सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए टोल प्रबंधक श्री पटेल ने कहा कि वाहन को निर्धारित गति सीमा में चलायें। ओवरस्पीडिंग सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण है। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर चालक का ध्यान ड्राइविंग से भटक जाता है जिससे दुर्घटनाएं होती है। नींद, नशा अथवा थकान की स्थिति में वाहन न चलायें। ऐसा करने पर आप स्वयं दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे होते हैं। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न करना आत्महत्या के बराबर है जो कि कानूनन अपराध है। इस दौरान सदानंद यादव,आशीष यादव,प्रदीप पांडेय,विकेश कुमार सिंह,संतोष शर्मा,भगवान प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *