सफल समाचार
विश्वजीत राय
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में आज दिनाँक 20/01/2023 को यातायात निरीक्षक सत्य सान्याल शर्मा मय टीम द्वारा सड़क सुरक्षा माह हेतु निर्धारित कार्यक्रम के साथ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजमार्ग पर पार्क किये गए वाहनो को हटवाया गया तथा ऑनलाइन चालान भी किया गया। इसी क्रम ऑटो चालकों को भी यातायात नियमो के प्रति जागरूक कर द्वारा वाहन चालकों को संबोधित करते हुए वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमो के बारे में बताया गया कि वाहन चलाते समय ड्राईविंग लाईसेन्स के साथ निर्धारित गति-सीमा में पूरी सतर्कता एवं सावधानी से वाहन चलाये,सर्दी के मौसम में कुहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप एवं फॉग लाइट लगाने, सड़क पर गलत तरीके से व अनावश्यक वाहन न खड़ा करने, निर्धारित पार्किंग स्थल का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा ओवरलोडिंग से बचने,वाहनों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण को कम करने का अनुरोध करते हुए रेलवे क्रासिंग पर अपनी लेन में चलने आदि यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही यातायात निरीक्षक द्वारा सरकारी वाहन और यातायात कार्यालय पर लगे पीए सिस्टम के माध्यम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रस्तावित मानव श्रृंखला और सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम में अधिक से संख्या में प्रतिभाग करने हेतु जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर प्रचार प्रसार किया गया।