सफल समाचार गणेश कुमार
चोपन-आज दिनांक 20/01/2023 दिन शुक्रवार को चोपन थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के लिए क्षेत्राधिकारी सिटी राहुल पांडेय व चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने पुलिस जवानों के साथ चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा(डाला) में सांयकालीन पैदल गश्त किया।क्षेत्राधिकारी सिटी राहुल पांडेय ने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है परेशानी होने पर सूचना दें समस्या का समाधान किया जाएगा।तेलगुड़वा बस स्टैंड, चौक चौराहों व भीड़ भाड़ वाली स्थानों व होटलों, ढाबों में निरक्षण किया साथ ही पान ठेला, होटल अन्य दुकानों में पहुंच पुलिसकर्मियों ने नागरिकों में मजबूत सुरक्षा-व्यवस्था का एहसास कराया। साथ ही समय पर अपनी अपनी दुकानें बंद करने को कहा गया ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इस दौरान चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों व वाहनों की सघन जांच की व वाहन संबंधित दस्तावेजों को देखा।
चोपन थानाध्यक्ष ने बताया की पुलिस गस्त पर नियमित रूप से निकलती रहती है। ताकि जो असामाजिक तत्व रात में घूमते रहते हैं वे आम जनता को परेशान ना करें। आम नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस करें यही भावना के साथ रात्रि में पुलिस गश्त करती हैं।कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बा समेत गांवों में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है।