मजदूरों व्यापारियों के हितों की लड़ाई सदैव लडूंगा – दयालु

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

ओबरा। भारत ह्यूमन पाइप मिलल्त नगर में काम कर रहे मजदूर ने अपना दल एस युवा मंच प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु को ज्ञापन दिया ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए तहसील दिवस पर 40 मजदूरों के साथ अपना दल एस के सभी पदाधिकारियों सहित,अपर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देते हुए मांग किया गया कि आपके संज्ञान में है कि कार्यालय जिलाधिकारी सोनभद्र के पत्रांक 2440/एसटी-एडीएम/2022 दिनांक 22 दिसंबर 2022 का संज्ञान जनहित में लेने की आवश्यकता है जिसमें अपर जिलाधिकारी महोदय ने हमारे दिए हुए पत्र का संज्ञान लेते हुए तत्काल आदेश दिया था कि 4सदस्य कमेटी जो उप जिलाधिकारी ओबरा के नेतृत्व में मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए जनसामान्य से वार्ता कर वास्तविक वस्तु स्थिति का आकलन करते हुए जनहित व राज्य हित में समस्या का विधिवत समाधान करा कर अपने रिपोर्ट 1 सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने के लिए अपर जिलाधिकारी महोदय जी ने निर्देशित किया था लेकिन आज 1 महीने बीत जाने के बाद भी और हमारे द्वारा चार पांच बार उप जिलाधिकारी महोदय ओबरा से मिलने के बाद भी केवल यह आश्वासन मिलता रहा कि देखते हैं आजकल लेकिन 1 महीने बीत जाने के बाद आखिर 4 सदस्य कमेटी कब रिपोर्ट लगाएगी मजदूरों ने पुनः हमें इंगित करते हुए पत्र दिया है कि काम तो हम लोगों का जो 1 महीने पूरा काम चलता था आज वह काम 15 दिन चल रहा है 15 दिन का काम मिल रहा है और 15 दिन बैठ की चल रहा है पत्र 2 महीने पहले से उन्होंने पत्र हमें दिया है जिसको हमने पत्र संलग्न करते हुए अधिशासी अधिकारी महोदय और उप जिलाधिकारी महोदय और अपर जिलाधिकारी महोदय को पत्र दिया है मिल्लत नगर में जो बैरियर लगाया गया है नगर पंचायत को बैरियर लगाने से कोई भी फायदा नहीं है बल्कि वहां मजदूरों का नुकसान है उनके रोजगार पर आफत है आखिर उस दिन का इंतजार क्यों किया जा रहा है जब इन्हें रोजगार के नाम पर केवल 4 से 5 दिन ही काम मिले आज 15 दिन का काम हो चुका है जो काम 1 महीने चलता था मजदूर बेरोजगार हो रहे हैं केवल उस बैरियर लगाने से व्यवसाय ठप हो रहा है बैरियर लगाने से और वहां के लोगों को अगर एंबुलेंस मंगाना हो वहां पर आग लग जाए आग बुझाने की गाड़ी मंगानी हो तो यह गाड़ियां कैसे जाएंगी इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा यह जिम्मेदारी लेने का विषय है कुछ लोगों के कारण सरकार की छवि धूमिल हो रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि सरकार जनता के हितों के लिए बनाई जाती है जिसमें जनता का हित होता है व्यापारियों का हित होता है जहां घटना घटती है बघ्घा नाला से लेकर सुभाष तिराहे तक जहां ओबरा के सैकड़ों लोग तेज रफ्तार के कारण काल के गाल में समा चुके हैं वहां पर नगर पंचायत के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की जाती जहां व्यवसाय चलता है वहां पर बैरियर लगाना जनहित से परे है जब जब हमें उप जिलाधिकारी महोदय के द्वारा आश्वासन मिलता रहा तब तब हमने मजदूरों को और वहां के रहवासियों को और फैक्ट्री के ओनर को बताता रहा कि सरकार
जनता के साथ खड़ी रहती है और सदैव जनता के साथ खड़ी रहेगी यह बैरियर सरकार के ऊपर प्रश्न चिन्ह है आखिर इसका उद्देश्य क्या है जब वहां के रहने वाले को उस बैरियर से दिक्कत नहीं है मजदूरों का रोजगार छिना जा रहा है किसी फैक्ट्री को प्रभावित किया जा रहा है टारगेट बनाकर , पूरे ओबरा में चर्चा है कि यह बैरियर गलत लगाया गया है जिसके लिए इस पूरे पत्रों पर सबसे पहले संज्ञान लेकर अपर जिलाधिकारी महोदय श्री सहदेव मिश्रा जी ने कमेटी बनाने का कार्य किया है जिसके लिए हम उनका हृदय की गहराई से धन्यवाद देते हैं लेकिन कमेटी बनाने के बाद एक महीना भी जाने के बाद भी अभी तक कमेटी के द्वारा कोई भी निर्णय नहीं लेना यह जनहित में नहीं है हमारा अनुरोध है कि इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आम आदमी के साथ-साथ मजदूरों के हितों की रक्षा करते हुए व्यापारी वर्ग की रक्षा करते हुए सभी को राहत देते हुए बैरियर हटाने का आदेश जारी करने की कृपा करें इससे सरकार की छवि अच्छी बनी रहेगी इस बैरियर के कारण सरकार की छवि खराब हो रही है क्योंकि सरकारी कोई आदेश नहीं है जिसके कारण यह बैरियर लगाया गया सरकार सदैव रोजगार को बढ़ाने के लिए काम कर रही है और इससे रोजगार को प्रभावित करने का कार्य हो रहा है जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है ‌। अगर इस पत्र से भी विश्वास नहीं हो रहा होगा तो पूरे ओबरा में हस्ताक्षर अभियान चलाकर आप सभी को पत्र दिया जाएगा कि मिल्लत नगर में लगाए गए बैरियर से आम आदमी में रोष व्याप्त है मुख्य रूप से प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच महताब आलम जिला महासचिव राधेश्याम भारती जिला महासचिव शिबू शेख जिला उपाध्यक्ष पंचायत मंच शिवदत्त दुबे, युवा मंच जिला उपाध्यक्ष राजकुमार यादव ,जिला महासचिव दिनेश केसरी, इमरान खान, सेक्टर अध्यक्ष पारसनाथ चौधरी, सेक्टर अध्यक्ष विकास कुमार गौड़ ,मोहम्मद इसराइल , इसरारअहमद,रामदेव ,शिलाजीत ,समीर ,राजकुमारी,दयाशंकर ,बाबूलाल ,सुरेश ,राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *