सफल समाचार गणेश कुमार
ओबरा-आज दिनांक 23/01/2023 दिन सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर कई किमी तक मानव श्रृंखला ओबरा नगर के सुभाष चंद्र बोस तिराहा से वीआईपी रोड व चोपन रोड पर कई किमी तक बनाया गया।विद्यालय के बच्चों के साथ ओबरा पुलिस ने यातायात नियमों की जानकारी दी।प्रातः 9 बजे से कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए मानव श्रृंखला बनाई।मानव श्रृंखला रूट पर सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे।मानव श्रृंखला भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी ओबरा राजेश कुमार ने अवगत कराया कि स्थानीय सभी स्कूलों में भी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी जाएगी।उन्हें बताया जाएगा कि यातायात नियमों का पालन करके किस तरह से अपना और अपनों का जीवन सुरक्षित किया जा सकता है।इस दौरान ओबरा थाना अध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा,थाना इंचार्ज अमित त्रिपाठी व अन्य सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे।