सफल समाचार
शेर मोहम्मद
त्रि-दिवसीय आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की मुख्य थीम ‘‘निवेश एवं रोजगार’’ निर्धारित
डीएम ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सीडीओ को नोडल अधिकारी व एडीएम(प्रशासन) को सहनोडल अधिकारी किया नामित
संबंधित अधिकारियों को कार्य दायित्व सौपते हुए शिथिलता के लिए किया आगाह
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस 24 जनवरी पर त्रि-दिवसीय ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस-2023″ समारोहपूर्वक जनपद में आयोजित किया जायेगा । इस गरिमामय आयोजन में समस्त विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी तथा इसके आयोजन की मुख्य थीम ‘‘निवेश एवं रोजगार” निर्धारित की गयी है। यह कार्यक्रम/समारोह राजकीय इंटर कालेज, देवरिया में 24 जनवरी को अपरान्ह्न 12 बजे प्रारम्भ होगा तथा 26 जनवरी तक चलेगा।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी व अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) को सहनोडल अधिकारी नामित किया गया है एवं संबंधित अधिकारियों को उनके कार्य दायित्व निर्धारित कर निर्देशित किया है कि वे आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करेगें। उक्त आयोजन के सफलतापूवर्क सम्पन्न कराये जाने हेतु उन्होंने कहा है कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।